Breaking NewsBusinessTechTop NewsWorldछोटा पर्दादेशपंजाबमनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलवीडियोव्यापारसमय विशेषसिनेमासोशल मीडिया
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ को यूट्यूब से मिला डायमंड अवॉर्ड, बनीं पहली भारतीय सिंगर

अपने छोटे से करियर में बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल करने वाली बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। बता दें कि यूट्यूब की तरह से सिंगर नेहा कक्कड़ को डायमंड अवॉर्ड दिया गया है। नेहा कक्कड़ यह अवॉर्ड पाने वाली पहली भारतीय सिंगर बन गई है।
नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर ट्रॉफी के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा- यू-ट्यूब डायमंड अवॉर्ड हासिल करने वाली एकमात्र भारतीय सिंगर। यह मेरे परिवार के बिना सम्भव नहीं था, जिनमें मेरे माता-पिता, भाई टोनी कक्कड़ और बहन सोनू कक्कड़ और आप (फैंस) शामिल हैं। आपका शुक्रिया अदा करना आसान नहीं है। नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत के लिए लिखा कि परिवार के नये सदस्य के लिए बहुत प्यार। इसके जवाब में रोहनप्रीत ने पत्नी को शुभकामनाएं देते हुए लिखा- मेरी ख़ूबसूरत रानी को बधाई। मेरे बाबू के लिए कुछ भी असम्भव नहीं है। आप एक सुपरस्टार हो। नज़र ना लगे। अभी और आएंगे। गॉड ब्लेस यू।
बता दें कि नेहा कक्कड़ इस समय इंडियन आइडल 12 को जज कर रही हैं। उनके साथ विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया शो जज करते हैं। नेहा कक्कड़ ने पिछले साल पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से शादी की थी। नेहा ने अपनी शादी का हर अपडेट तस्वीरों और वीडियो के ज़रिए सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिन्हें फैंस ने ख़ूब पसंद किया था। हाल ही में नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत के साथ मिलकर एक सिंगल भी रिलीज़ किया था।
यू-ट्यूब डायमंड अवॉर्ड किसी चैनल को तब दिया जाता है, जब उसके सब्सक्राइबर्स की संख्या 10 मिलियन हो जाती है। जानकारी के मुताबिक, जून 2020 तक 650 से अधिक यूट्यूब चैनल्स को यह अवॉर्ड मिल चुका था। नेहा कक्कड़ के यू-ट्यूब चैनल पर 11.8 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं।