Breaking NewsBusinessTop NewsTravelउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़जम्मू-कश्मीरदेशनई दिल्लीपंजाबबिहारमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रराजनीतिराजस्थानवायरलव्यापारसोशल मीडियाहरियाणाहिमाचल प्रदेश
पीएम माेदी ने इलेक्ट्रिक डबल स्टैक कंटेनर वाली मालगाड़ी को दिखाई हरी झंडी, हरियाणा को मिली सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीरवार 7 जनवरी को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डब्ल्यूडीएफसी) के 306 किलोमीटर लंबे न्यू रेवाड़ी-न्यू मदार खंड को देश को समर्पित किया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री न्यू अटेली से न्यू किशनगढ़ के लिए इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन द्वारा चलने वाली 1.5 किलोमीटर लंबी दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। न्यू रेवाड़ी-न्यू मदार सेक्शन के उद्घाटन के मौके पर रेल मंत्री पीयूष गोयल, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण राव उपस्थित रहे। इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी उपस्थित रहे।
दिल्ली: PM नरेंद्र मोदी ने इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन द्वारा चलने वाली 1.5 किलोमीटर लंबी दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन का भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। https://t.co/V2gte2hGD3 pic.twitter.com/BSG90AZmt6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 7, 2021
डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू अटेली और न्यू किशनगढ़ से डबल स्टैक डेढ़ किलोमीटर लंबी कंटेनर रेलगाड़ियों के शुभारंभ कार्यक्रम का भी आगाज हो गया। दादरी-मुंबई रेलवे कॉरिडोर जून 2022 तक बनकर तैयार होगा। दादरी (यूपी)-रेवाड़ी, रेवाड़ी-इकबालगढ़ (गुजरात) व इकबालगढ़-मुंबई इन 3 फेज में बहुत ही तेज गति से काम हो रहा है। तीनों फेज में 55 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है। डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (नोएडा यूनिट) के अतिरिक्त मुख्य परियोजना प्रबंधक योगेंद्र पाल शर्मा ने बताया कि इससे नूंह समेत देश के विकास को बड़ी गति मिलेगी। डबल स्टैक कंटेनर फ्रेट ट्रैफिक (माल ढुलाई) को संचालित करने के लिए भारतीय रेलवे मुंबई-दादरी तक डबल लाइन रेलवे ट्रैक का निर्माण कर रही है। इसे लेकर भारतीय रेलवे ने भारत सरकार की परियोजना डेडकेटिड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (नोएडा यूनिट) की नींव रखी।
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के इस प्रोजेट को 21वीं सदी में भारत के लिए गेम चेंजर के रूप में देखा जा रहा है। पिछले 5-6 वर्षों के कड़े परिश्रम के बाद आज इसका एक बड़ा हिस्सा हकीकत बन गया है: पीएम मोदी https://t.co/V2gte2hGD3 pic.twitter.com/6HO3ui3Fge
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 7, 2021
यह दादरी-मुंबई के बीच लगभग 1800 किलोमीटर का ट्रैक है। दादरी (यूपी)-रेवाड़ी (128 किलोमीटर) के बीच लगभग 55 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इस फेज में 365 पुल (भूमिगत व अपर) बनेंगे। काफी पुल बन चुके हैं। एक टनल बन चुकी है, जिसका जुलाई में शुभारंभ भी हो चुका है। साथ ही लगभग 3 किलोमीटर लंबा वायडक्ट (बड़ा पुल) भी बनाया जा चुका है। वहीं, रेवाड़ी से इकबालगढ़ (गुजरात) व इकबालगढ़-मुंबई के बीच भी 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।
जापान और जापान के लोग भारत की विकास यात्रा में एक भरोसेमंद मित्र की तरह हमेशा भारत के साथ ही रहे हैं। वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण में जापान ने आर्थिक सहयोग के साथ ही भरपूर्ण टेक्नोलॉजी सपोर्ट भी दिया है। मैं जापान और जापान के लोगों का धन्यवाद करता हूं: पीएम मोदी pic.twitter.com/RJ9rcXrPNx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 7, 2021
बता दें कि प्रधानमंत्री ने गुरुवार को जिस रेवाड़ी-मदार सेक्शन का उद्घाटन किया, वह रेवाड़ी-इकबालगढ़ के बीच का हिस्सा है। इसके बाद सरकार की ओर से मदार-इकबालगढ़ सेक्शन 31 मार्च तक व इकबाल-मुंबई सेक्शन को जून 2022 तक शुरू करने करने की समय सीमा निर्धारित है। जापान और भारत की एक कंपनी निर्माण कार्य कर रही है।
Indian Railways conducts trial run of Double Stack Long Haul Container Train using two electric locos for the first time on Western Dedicated Freight Corridor.
With this, Railways has set a record for running double stack long haul train using 2×25 kv electric traction system. pic.twitter.com/aA8gBfu9Ad
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) January 5, 2021
उल्लेखनीय है कि मालगाड़ी के लिए देश में पहला इस तरह का ट्रैक होगा। वर्तमान में दिल्ली-मुंबई व्यस्त रूट होने की वजह से मालगाड़ी को पहुंचने में 6-7 दिन का समय लगते हैं। लेकिन इस ट्रैक के बन जाने पर 19 घंटे में ये सफर पूरा होगा। रेवाड़ी-दादरी के बीच जो ट्रैक बनेगा वह रेवाड़ी, तावडू (नूंह) गुड़गांव, पलवल, फरीदाबाद, अलवर, गौतमबुद्ध नगर से होकर गुजरेगा।
Continued focus on next-generation infra for India’s progress. At 11 AM tomorrow, 7th January, the Rewari-Madar Section of the Western Dedicated Freight Corridor would be dedicated to the nation. This will benefit local industry and further connectivity. https://t.co/cyagXxzdsy pic.twitter.com/cW5efnpiET
— Narendra Modi (@narendramodi) January 6, 2021
The world's first Double Stack Long Haul 1.5 Km in length Container Train run on electric traction would also be flagged off tomorrow. This again will benefit economic activity and ensure prosperity for several citizens. #PragatiKaRailCorridor pic.twitter.com/Rhxtrn3f0X
— Narendra Modi (@narendramodi) January 6, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को कार्यक्रम के बारे ट्विटर पर जानकारी देते हुए ट्वीट किया था, ‘इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन से चलने वाली 1.5 किमी लंबी दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन को गुरुवार (आज) को झंडी दिखाई जाएगी। यह फिर से आर्थिक गतिविधियों को लाभान्वित करेगा और कई नागरिकों के लिए समृद्धि सुनिश्चित करेगा।’ मोदी ने अगले ट्वीट में लिखा, ‘भारत के विकास के लिए अगली पीढ़ी के इन्फ्रा पर निरंतर ध्यान केंद्रित करना है। 7 जनवरी को सुबह 11 बजे वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डब्ल्यूडीएफसी) का रेवाड़ी-मदार खंड राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। इससे स्थानीय उद्योग और कनेक्टिविटी को फायदा होगा।’