Breaking NewsTop NewsTravelउत्तर प्रदेशदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलव्यापारसोशल मीडिया
शशि थरूर ने Republic day परेड रद्द करने की मांग की तो BJP नेता ने राहुल गांधी की ट्रिप रद्द करवाने की कह दी बात

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर आयोजित होने वाली परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने वाले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपना भारतीय दौरा रद्द कर दिया है। बता दें कि ब्रिटेन में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ने पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। अब कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने रिपब्लिक डे की परेड को रद्द करने की मांग की तो बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा गुस्सा हो गए।
Mr Tharoor,
Republic Day Parade is not just any “Festivity” that it ought to be cancelled!
Further Rahul couldn’t cancel his festivities & continues to travel to “farther” destinations often but the Congress wants Republic Day to be cancelled? https://t.co/3opEnSWYbv— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 6, 2021
दरअसल मंगलवार को कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट किया था कि चूंकि ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने लॉकडाउन फिर लगने के बाद रिपब्लिक डे की परेड में शामिल होने से इंकार कर दिया है तो पूरा कार्यक्रम ही रद्द हो जाना चाहिए। शशि थरूर के इस ट्वीट पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पूछा कि ‘इसके बजाय राहुल गांधी की विदेश यात्राओं को क्यों नहीं रद्द किया जाता?’ साथ ही उन्होंने थरूर को गणतंत्र दिवस को एक ‘उत्सव’ के रूप में संदर्भित करने के लिए भी जमकर लताड़ा है।
British Prime Minister Boris Johnson today cancelled a planned trip to India later this month, citing the need to oversee the pandemic response at home: Reuters
UK PM Boris Johnson was to be the chief guest at the Republic Day celebrations on January 26. https://t.co/qLPgfnPMAK
— ANI (@ANI) January 5, 2021
बता दें कि ब्रिटेन सरकार ने कहा है कि, ‘कल रात घोषित राष्ट्रीय लॉकडाउन को देखते हुए और जिस गति से नया कोरोनो वायरस वैरिएंट फैल रहा है, प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके लिए यूके में रहना महत्वपूर्ण था, ताकि वह वायरस पर घरेलू प्रतिक्रिया पर ध्यान केंद्रित कर सकें।’