Breaking NewsTop NewsTravelउत्तर प्रदेशदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलव्यापारसोशल मीडिया

शशि थरूर ने Republic day परेड रद्द करने की मांग की तो BJP नेता ने राहुल गांधी की ट्रिप रद्द करवाने की कह दी बात

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर आयोजित होने वाली परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने वाले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपना भारतीय दौरा रद्द कर दिया है। बता दें कि ब्रिटेन में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ने पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। अब कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने रिपब्लिक डे की परेड को रद्द करने की मांग की तो बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा गुस्सा हो गए।

दरअसल मंगलवार को कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट किया था कि चूंकि ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने लॉकडाउन फिर लगने के बाद रिपब्लिक डे की परेड में शामिल होने से इंकार कर दिया है तो पूरा कार्यक्रम ही रद्द हो जाना चाहिए। शशि थरूर के इस ट्वीट पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पूछा कि ‘इसके बजाय राहुल गांधी की विदेश यात्राओं को क्यों नहीं रद्द किया जाता?’ साथ ही उन्होंने थरूर को गणतंत्र दिवस को एक ‘उत्सव’ के रूप में संदर्भित करने के लिए भी जमकर लताड़ा है।

 

बता दें कि ब्रिटेन सरकार ने कहा है कि, ‘कल रात घोषित राष्ट्रीय लॉकडाउन को देखते हुए और जिस गति से नया कोरोनो वायरस वैरिएंट फैल रहा है, प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके लिए यूके में रहना महत्वपूर्ण था, ताकि वह वायरस पर घरेलू प्रतिक्रिया पर ध्यान केंद्रित कर सकें।’

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close