Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशराजनीतिरोजगारवायरलसोशल मीडिया
दुष्कर्म और हत्या के केस में 8 साल सजा काटने के दौरान युवक मिला निर्दोष, मणिपुर सरकार अब देगी सरकारी नौकरी

दुष्कर्म और हत्या केस का सामना कर रहे एक युवक को 8 साल बाद जेल से रिहा कर दिया गया है। इस मामले में आरोप मुक्त हुए युवक को मणिपुर सरकार ने सरकारी नौकरी का ऑफर दिया है। सोमवार को इंफाल ईस्ट सेशन कोर्ट ने युवक को निर्दोष करार दिया है। मणिपुर के मुख्यमंत्री बिरेन सिंह ने इंफाल ईस्ट सेशन कोर्ट के फैसले पर कहा, ‘उस युवक को सरकारी नौकरी दी जाएगी। मुझे मालूम चला कि निर्दोष होने के बाद भी उसे 8 साल सलाखों के पीछे काटने पड़े। न्यायिक प्रक्रिया में देरी के कारण उसकी जिंदगी के कीमती 8 साल बर्बाद हो गए। इतने वक्त में वो कुछ अच्छा कर सकता था और अपने परिवार की जिम्मेदारी उठा सकता था। मुझे ये भी पता चला कि उस घटना के बाद भीड ने उस शख्स का घर तक जला दिया था।’
Manipur CM has assured job to a man who was released after being acquitted by a Manipur court in 2013 rape& murder case of a research fellow
"He'll be given a govt job.I got to know that in spite of being innocent he was jailed for 8yrs&his house was burned down by mob," said CM pic.twitter.com/0SJxEVmeBq
— ANI (@ANI) January 5, 2021
मुख्यमंत्री बिरेन सिंह ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि हमारे इस ऑफर को वो स्वीकार करेगा और अपनी आगे की जिंदगी अच्छे तरीके से बीता पाएगा।’ मणिपुर के मुख्यमंत्री ने सोमवार को सेशन कोर्ट से आरोपमुक्त हुए तौदम जिबल सिंह से मुलाकात की और सरकारी नौकरी देने के साथ ही परिवार के लिए नया घर बनवाने का वादा भी किया है। बताया जा रहा है कि जिबल को वन विभाग में नौकरी दी जाएगी, क्योंकि उसके पिता भी इसी विभाग में कार्यरत रह चुके हैं।
तौदम जिबल सिंह नामक युवक को रिम्स की पैथोलॉजी डिपार्टमेंट की एक जूनियर रिसर्च स्कॉलर के साथ दुष्कर्म और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 5 अप्रैल 2013 को लड़की की लाश वांगलखेई लोकुल कनाल में मिली थी। घटना के दो दिन पहले से लड़की लापता बताई जा रही थी। इंफाल ईस्ट सेशन कोर्ट के जज एम. मनोज कुमार ने तौदम जिबल सिंह को सभी आरोपी से मुक्त करते हुए निर्दोष करार दिया है।