Breaking NewsTechTop NewsTravelदेशनई दिल्लीराजस्थानवायरलसोशल मीडिया

राजस्थान के सूरतगढ़ में Indian Airforce का मिग-21 क्रैश, पायलट सुरक्षित

राजस्थान के सूरतगढ़ में मंगलवार देर शाम IAF मिग-21 फाइटर जेट क्रैश हो गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक तकनीकी खराबी की वजह से यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे से पहले पायलट खुद को सुरक्षित निकालने में कामयाब रहा। भारतीय वायुसेना ने हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।

 

IAF मिग-21 फाइटर विमान के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद इंजन में आग लग गई और विमान आग के गोले के समाना दिखने लगा। पायलट ने किसी तरह इजैक्ट कर खुद की जान बचाई। वहीं विमान एयरबेस के परिसर में ही क्रैश हो गया। जानकारी के मुताबिक, विमान ने मंगलवार शाम करीब 4.45 बजे उड़ान भरी थी और कुछ ही देर में इंजन से आग की लपटें निकलने लगी।

गौरतलब है कि देश की वायुसेना के पास अब सिर्फ 57 ही मिग 21 बचे हैं। ये विमान करीब 50 साल से भारतीय वायुसेना में अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। इतना पुराना होने के बावजूद भी इसको उड़ाने वाले पायलट इसे बेहतरीन विमान मानते हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close