Breaking NewsBusinessTop Newsदेशमहाराष्ट्रवायरलशिक्षासोशल मीडिया

महाराष्ट्र के नासिक में स्कूल शुरू हुए तो 62 टीचर्स मिले कोरोना पॉजिट‍िव, अभिभावकों में सनसनी

पिछले साल के मार्च माह से बंद चल रहे स्कूलों को धीरे-धीरे खोला जा रहा है। राज्य सरकारें अपने-अपने जिलों के कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकलन करते हुए कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को स्कूलों में पढ़ाई के लिए बुला रहे हैं। महाराष्ट्र के नासिक में भी सोमवार को फिर से स्कूल खोले गए। यहां 62 शिक्षकों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि ड्यूटी शुरू करने से पहले ही इन शिक्षकों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

जिला प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि नासिक ग्रामीण और शहर क्षेत्र में 1,324 स्कूलों में से लगभग 846 स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू की गईं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि 1,21,579 छात्र स्कूल आए। स्कूल खोले जाने से पहले 7,063 प्रधानाचार्यों तथा शिक्षकों और 2,500 गैर-शैक्षिक कर्मचारियों की आरटी-पीसीआर जांच की गई, जिनमें से 62 प्रधानाचार्य तथा शिक्षक और 10 Non-teaching staff कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन प्रतिबंधों को 31 जनवरी 2021 तक बढ़ा दिया है। राज्य सरकार ने लोगों से घर से बाहर नहीं जाने की अपील की है। इसके अलावा, उन्होंने लोगों से जरूरी पड़ने पर मास्क पहनकर ही घर से बाहर आने की सलाह दी है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close