Breaking NewsBusinessTop Newsक्राइमछोटा पर्दादेशनई दिल्लीमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिरोजगारवायरलव्यापारसिनेमासोशल मीडिया

कांग्रेस नेता शशि थरूर और कमल हासन द्वारा घरेलू महिलाओं को सैलरी देने की बात पर भड़की कंगणा राणावत

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शिवसेना सांसद संजय राऊत से सोशल मीडिया पर नोंक-झोंक कर चुकी अभिनेत्री कंगना राणावत ने अब कांग्रेस नेता शशि थरूर से सोशल मीडिया पर पंगा ले लिया है। बता दें कि कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपनी एक पोस्ट में लिखा था, “मैं कमल हासन के उस आइडिया का समर्थन करता हूं, जिसमें उन्होंने घर के काम को सैलरीड प्रोफेशन बनाने की वकालत की है। राज्य सरकार द्वारा घरेलू महिलाओं को मासिक भत्ता दिया जाना चाहिए। इससे समाज में काम करने वाली महिलाओं को सम्मान मिलेगा और उनकी सेवाओं का मुद्रीकरण होगा। इससे उनकी पावर और स्वायत्तता बढ़ेगी और वे यूनिवर्सल बेसिक इनकम के नजदीक पहुंच जाएंगी।”

 

कंगना राणावत ने अपनी एक पोस्ट में भड़कते हुए लिखा, “हमारी लैंगिकता की कीमत मत लगाइए। हमें अपनों की देखभाल के लिए पैसा मत दीजिए। हमें अपनी छोटी सी दुनिया, अपने घर की मल्लिका होने के लिए सैलरी नहीं चाहिए। हर चीज में बिजनेस देखना बंद कीजिए। खुद को अपनी महिला के प्रति समर्पित कीजिए, क्योंकि उसे आपकी जरूरत है। आपने प्यार/सम्मान/ सैलरी की नहीं।”

सोशल मीडिया पर अचानक अर्जिता सिंह नाम की एक सोशल मीडिया यूजर ने सवाल खड़ा करते हुए लिखा, “क्या आपको नहीं लगता कि अब होममेकर्स (घरेलू महिलाओं) को उनके काम के लिए सम्मान देने का वक्त आ गया है, जो कि लंबे समय से बकाया है। हमारे समाज ने कभी होम मेकर्स को उतना सम्मान नहीं दिया, जितना उन्हें मिलना चाहिए था। कामकाजी पुरुषों को ज्यादा महत्व दिया जाता है। घरेलू महिलाओं को आर्थिक रूप से पति पर निर्भर रहना होता है।”

 

कंगना राणावत यहीं नहीं रुकी बल्कि उन्होंने अपनी अगली पोस्ट में एक सोशल मीडिया यूजर को जवाब देते हुए लिखा है, “घर की मालकिन को कर्मचारी बनाना, मांओं को उनकी कुर्बानी और जिंदगीभर के अटूट कमिटमेंट्स की कीमत लगाना बदतर होगा। ऐसा लगता है कि आप भगवान को उसकी रचना के लिए भुगतान करा रहे हैं। क्योंकि अचानक आपको उनके प्रयासों पर दया आ गई। यह कुछ हद तक दर्दनाक और कुछ हद तक मजाकिया विचार है।”

इस पूरे घटनाक्रम की बात की जाए तो बता दें कि मक्कल नीधी मैयम (एमएनएम) के अध्यक्ष और दिग्गज अभिनेता कमल हासन ने सोमवार को अपने प्रचार के दौरान दूसरी राजनीतिक पार्टियों अन्नाद्रमुक और द्रमुक पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें और उनकी पार्टी को मिल रहा प्यार इस बात का सबूत है कि लोग अब बदलाव चाहते हैं। कमल हासन ने तमिलनाडु में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया था और घरेलू महिलाओं के काम को सैलरीड प्रोफेशन बनाने की बात कही थी। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। डीएमके और एआईएडीएमके के अलावा कमल हासन की पार्टी भी चुनाव मैदान में उतरने वाली है। स्वास्थ्य कारणों से दिग्गज अभिनेता रजनीकांत ने राजनीति में आने से इंकार कर दिया है। इसलिए अब माना जा रहा है कि कमल हासन की एंट्री से मुकाबला कुछ हद तक त्रिकोणीय हो सकता है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close