Breaking NewsTop NewsTravelक्राइमछोटा पर्दादेशमनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलसिनेमासोशल मीडिया

सलमान खान के भाईयों पर COVID-19 गाइलाइन्स का उल्लंघन करने पर दर्ज हुई FIR

बीएमसी COVID-19 गाइलाइन को लेकर सख्त कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक, एक्टर सलमान खान के भाई अरबाज खान, सोहेल खान, उनके बेटे निर्वान के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। इन तीनों के खिलाफ कोविड-19 को लेकर बनाए गए सरकारी नियमों के उल्लंघन का आरोप है। बताया जा रहा है कि 25 दिसंबर को ये तीनों दुबई से लौटे थे। कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार इन तीनों को एक होटल में क्वारन्टीन रहने के लिए कहा गया था। लेकिन ये सभी अपने घर चले गए थे।

 

जानकारी के मुताबिक, यह एफआईआर मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। आपको बता दें कि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जो जरुरी नियम-कानून बनाए गए हैं उसके मुताबिक यूके और यूएई से लौट कर भारत आने वाले लोगों को 7 दिनों के लिए क्वारन्टीन में रहने के निर्देश सरकार ने जारी किए हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन तीनों के लिए बायकूला के Richardson & Crudas में 9 जनवरी तक रहना था। लेकिन ये सभी होटल छोड़ कर अपने घर चले गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस होटल में इनके रूकने का इंतजाम किया गया था वहां से इन तीनों ने अगले ही दिन यानी 26 दिसंबर को चेक आउटर कर लिया था।

इनके खिलाफ धारा 188 और 269 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में तकरीबन एक सप्ताह तक जांच चली और तीनों के बयान के बाद लापरवाही उजागर होने पर पुलिस ने यह केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि सोहेल खान, उनके बेटे निर्वान और अरबाज खान इन तीनों में से किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं।

 

बता दें कि कोविड-19 उल्लंघन का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी दिसंबर 2020 में मुंबई के एक नाइट क्लब पर मुंबई पुलिस ने छापा मारा था। वहां सुरेश रैना, सिंगर बादशाह, सिंगर गुरु रंधावा और सुजैन खान व अन्य नियमों को ताक में रखकर पार्टी कर रहे थे। छापा पड़ने पर बादशाह, सिंगर गुरु रंधावा और सुजैन खान पीछे के दरवाजे से फरार हो गए थे। तब सुरेश रैना के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। सभी को नोटिस जारी किया गया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 के तहत केस दर्ज किया है। यह महामारी एक्ट से जुड़ी धारा है। यानी ये लोग शारीरिक दूर और कोरोना रोकथाम संबंधी अन्य नियमों का पालन नहीं कर रहे थे।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close