Breaking NewsTop Newsदेशरोजगारवायरलसमय विशेषसोशल मीडिया
Inspector पिता ने किया DSP बेटी को सैल्यूट तो देखने वाले हुए भावुक, पढ़िए एक प्रेरणादायक कहानी

वर्दीधारी पिता ड्यूटी के बाद जब घर पर आता है तो छोटे बच्चे अपने पिता को सैल्यूट करते हैं और हंसते-खेलते बच्चों की खुशी में शामिल होकर पिता भी अपने बच्चों को सैल्यूट करने लगता है। यह दृश्य लगभग प्रत्येक वर्दीधारी माता-पिता के घर का रहता है। आंध्र प्रदेश पुलिस में भी कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला जब एक Circle Inspector पिता ने अपनी DSP बेटी को सैल्यूट किया तो उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया और बाप-बेटी की यह मनमोहक तस्वीर लोगों के दिल में उतर गई।
#APPolice1stDutyMeet brings a family together!
Circle Inspector Shyam Sundar salutes his own daughter Jessi Prasanti who is a Deputy Superintendent of Police with pride and respect at #IGNITE which is being conducted at #Tirupati.
A rare & heartwarming sight indeed!#DutyMeet pic.twitter.com/5r7EUfnbzB
— Andhra Pradesh Police (@APPOLICE100) January 3, 2021
इस फोटो को शेयर करते हुए आंध्र प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर लिखा- साल के पहले ड्यूटी मीट ने एक परिवार को मिला दिया। सर्किल इंस्पेक्टर श्याम सुंदर अपनी बेटी जेसी प्रशांती को सैल्यूट करते हुए, जो डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस हैं। सही में एक दुर्लभ और भावुक कर देने वाला दृश्य!
बता दें कि आंध्र प्रदेश पुलिस में सर्किल इंस्पेक्टर वाई श्याम सुंदर की बेटी येंदलुरू जेसी प्रशांति डीएसपी पद पर है, जो वर्तमान में गुंटूर जिले के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के रूप में तैनात हैं।
एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीत में डीएसपी जेसी ने बताया कि जब उसने अपने पिता को उसे सलामी देते हुए देखा तो वह थोड़ी असहज हो गई थीं। उन्होंने कहा कि “यह पहली बार है जब हम ड्यूटी पर मिले। मैंने उनसे कहा कि वह मुझे सलाम न करे, लेकिन ऐसा हुआ। मैंने भी उन्हें पलटकर सलाम किया।” 2018 बैच की जेसी का विभाग में शामिल होने के बाद पहली बार अपने पिता के साथ आमना-सामना हुआ। पिता और बेटी की ये मुलाकात आंध्र प्रदेश पुलिस की पहली ड्यूटी मीट के दौरान हुई। आंध्र प्रदेश पुलिस का ‘पुलिस ड्यूटी मीट 2021’ कार्यक्रम तिरुपति में 3 जनवरी को आयोजित किया गया था।
One of the rare scenes of dad saluting daughter.
Syam Sundar is a police inspector in Tirupati. His daughter J Prasanthi is a DSP in Guntur.
They met at the first #PoliceDutyMeet #IGNITE in Tirupati. #AndhraPradesh pic.twitter.com/YXlFPNEYLE— P Pavan (@PavanJourno) January 3, 2021
सोशल मीडिया पर यह पिता-पुत्री की प्रेरणादायक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। सभी लोग दोनों की खूब तारीफ कर रहे हैं और बधाइयां दे रहे हैं।
✍️ रिपोर्ट: दिनेश दिनकर