Breaking Newsउत्तर प्रदेशदेशनई दिल्लीपंजाबमहाराष्ट्रराजनीतिराजस्थानवायरलसोशल मीडियाहरियाणा

पूर्व सीएम हुड्डा का ऐलान-आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को कांग्रेस देगी 2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद

मोदी सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान कंपकंपी सर्दी और बारिश में भी अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। पिछले 38 दिनों से पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान दिल्ली बॉर्डर तथा दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तर भारत में पड़ रही ठंड के चलते कुछ किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है तो कुछ किसानों ने धरनास्थल पर बैठे अन्य किसानों की हालत देख भावुकतावश आत्महत्या तक कर ली है। इस तरह धरनास्थल पर जान गंवा रहे किसानों के परिवारों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ऐलान किया है कि कांग्रेस पार्टी इन किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद करेगी।

 

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि सभी कांग्रेस विधायकों ने मिलकर ये फैसला लिया है कि विधायक दल निजी कोष से शहीद किसानों के परिवारों को दो-दो लाख रुपए देगा। साथ ही भविष्य में ऐसे परिवारों की हर संभव मदद के लिए प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसान परिवारों को अधिक से अधिक मदद पहुंचाने की कोशिशें की जाएगी। बता दें कि हरियाणा कांग्रेस ने चंडीगढ़ में सोमवार को अपने विधायक दल की बैठक बुलाई। जिसमें कांग्रेस ने एक बड़ा फैसला लिया है।

हरियाणा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार से भी इस आंदोलन के दौरान जान की क़ुर्बानी देने वाले किसानों के परिवारों को उचित आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी देने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसा करना सरकार की जिम्मेदारी बनती है। क्योंकि किसानों की शहादत के लिए सरकार का अड़ियल रवैया और संवेदनहीनता ही जिम्मेदार है। ऐसे में सरकार को बिना देरी किए प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। हुड्डा ने कहा कि अगर मौजूदा सरकार ऐसा नहीं करती है तो भविष्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर ये काम किया जाएगा।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close