Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

अखिलेश द्वारा वैक्सीन नहीं लगवाने पर बीजेपी नेता बोले- यह छुपकर वैक्‍सीन लगवा लेंगे, लोगों को भ्रम में रखेंगे

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को एक विवादित बयान देते हुए देश में अलग तरह की राजनीति शुरू कर दी। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं नहीं लगवाऊंगा बीजेपी की कोरोना वैक्सीन, क्योंकि मुझे बीजेपी पर भरोसा नहीं है। इसके साथ उन्‍होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा था कि जो सरकार ताली और थाली बजवा रही थी, वो वैक्सीनेशन के लिए इतनी बड़ी चेन क्यों बनवा रही है। ताली और थाली से ही कोरोना को भगवा दें ना। अखिलेश यादव के इस बयान के बाद बीजेपी हमलावर बनी हुई है।

आरोप-प्रत्यारोप के बीच भाजपा के दिग्‍गज नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अखिलेश यादव के वैक्सीन नहीं लगवाने के बयान पर चुटकी लेते हुए टिप्पणी कर दी। उन्‍होंने कहा कि ये लोग छुपकर वैक्सीन लगवा लेंगे और लोगों को भ्रम में रखेंगे। वे राजनीतिक दृष्टि से ऐसा बोल रहे हैं। वैक्सीन देश का है, वैज्ञानिक देश के हैं और आत्मनिर्भर भारत के लिए इससे अच्छा उदाहरण और कुछ नहीं हो सकता।

 

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कोरोना वैक्सीन के भारत में आगमन को सराहा है। साथ ही, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाने पर सहमति जताई है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close