Breaking NewsBusinessTop Newsउत्तर प्रदेशक्राइमछोटा पर्दादेशनई दिल्लीमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलसिनेमासोशल मीडिया

उमर खालिद के बहाने बॉलीवुड के JNU समर्थकों पर भड़की कंगना, कहा- इनका समर्थन करने वाले आतंकियों से कम नहीं

गैर-भाजपा दलों से पंगा लेने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत अक्सर अपनी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों से भी दंगल करती रहती है। अब अभिनेत्री कंगना ने बॉलीवुड के कई कलाकारों पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। कंगना राणावत ने फिल्म इंडस्ट्री से दीपिका पादुकोण, स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप सहित उन सितारों को जमकर लताड़ा है जो जेएनयू में होने वाले प्रदर्शनों का समर्थन करते रहते हैं। कंगना राणावत ने कहा है कि इन लोगों का भांडा फूट गया है।

बता दें कि देश की राजधानी नई दिल्ली के एक दंगा मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने जेएनयू के पूर्व छात्रनेता उमर खालिद के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। अपराध शाखा ने उमर खालिद पर दंगे भड़काना, दंगों की साजिश रचना, देश विरोधी भाषण देने के अलावा कई धाराओं में करीब 100 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया है। दिल्ली पुलिस ने कड़कड़डूमा कोर्ट में दाखिल 100 पन्नों की चार्जशीट में दावा किया है कि उमर खालिद, खालिद सैफी और आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन ने 8 जनवरी 2020 को मीटिंग कर शाहीन बाग में दंगे भड़काने की साजिश रची थी।

अभिनेत्री कंगना राणावत ने ट्वीट किया कि ‘Bullydawood फिल्म इंडस्ट्री का एक और भांडा फूट गया। जिन भी लोगों ने जेएनयू छात्रों और शाहीन बाग धरने का समर्थन किया था, जो अपने आपको अभिनेता और अभिनेत्री कहते हैं, वे भी आतंकवादी से कम नहीं हैं। उन्होंने दंगे भड़काने में सक्रिय भूमिका निभाई। जागो भारत और देखो।‘

अपने एक अन्य ट्वीट में कंगना राणावत ने एक यूजर को टैग करते हुए लिखा कि ‘अब यह साबित हो चुका है कि जेएनयू स्टूडेंट्स झूठ फैला रहे थे और सीएए को लेकर गलत जानकारी दे रहे थे। उन्होंने स्वीकार कर लिया है कि वह नफरत, झूठ और आतंकवाद फैलाने में भागीदार थे। अब ये फिल्मी जोकर क्या माफी मांगेंगे? दंगों में गई लोगों की जान की भरपाई कैसे होगी?’ कंगना जिस यूजर को अपना जवाब दे रही थीं उसने अपने ट्वीट में स्वरा भास्कर, अनुराग कश्यप, दीपिका पादुकोण और तापसी पन्नू की तस्वीर अटैच कर रखी थी।

 

उल्लेखनीय है कि JNU में CAA के खिलाफ हुए प्रदर्शनों को बॉलीवुड से अनुराग कश्यप, स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू, दीपिका पादुकोण, दिया मिर्जा, अनुभव सिन्हा, जोया अख्तर, फरहान अख्तर, अली फजल, राहुल ढोलकिया, नीरज घेवान, रीमा कागती, हंसल मेहता, विक्रमादित्य मोटवाने, सौरभ शुक्ला, रेखा भारद्वाज, सुधीर मिश्रा और राजकुमार गुप्ता समेत कई सेलेब्स का समर्थन मिला था।

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद भी अभिनेत्री कंगना राणावत ने फिल्म इंडस्ट्री को घेरते हुए कई एक्टर-एक्ट्रैस को लताड़ा था और बॉलीवुड में Nepotism, ड्रग कनैक्शन का मुद्दा उठाया था।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close