Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशक्राइमदेशराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

UP में अंतिम संस्कार करते हुए अचानक श्मशान घाट की गिरी छत, 5 लोगों की मौत, CM ने दिए जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार को बारिश की वजह से श्मशान घाट की छत गिरने से अचानक एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, हादसे में तकरीबन दो दर्जन से अधिक लोग श्मशान घाट की छत के नीचे दबे हुए हैं। मौके पर जिला प्रशासन के अलावा एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू के लिए पहुंच गई है। गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने हादसे में 5 लोगों के मौत की पुष्टि की है.श। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के मुरादनगर में छत गिरने की घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार सुनिश्चित कराएं।

यह हादसा थाना मुरादनगर क्षेत्र में घटित हुआ है। जहां एक श्मशान में एक वृद्ध की मौत के बाद अंतिम संस्कार में पहुंचे लोगों के ऊपर शमशान घाट की छत गिर गई। बताया जा रहा है कि मुरादनगर थाना क्षेत्र के ही डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसके बाद अंतिम संस्कार में कई लोग पहुंचे थे। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के दौरान जो लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे वह श्मशान घाट के ही एक लेंटर के नीचे खड़े हुए थे। अचानक लेंटर भरभरा कर गिर गया जिसमें तकरीबन दो दर्जन लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। चश्मदीदों के मुताबिक कई लोगों को निकाल लिया गया है।

श्मशान घाट की छत काफी बड़ी होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए क्रेन बुलाई गई है। एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय पुलिस बचाव के काम में लगी हुई है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close