Breaking NewsGamesIPL 2020Top NewsWorldक्राइमखेलदेशवायरलविदेशसोशल मीडिया

रोहित शर्मा सहित 5 भारतीय क्रिकेटरों ने खाया बीफ? सोशल मीडिया पर कथित बिल वायरल होने पर उठ रहे सवाल…

सेलेब्रिटी और देश के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अक्सर अपने फैंस के प्यार को लेकर गौरव महसूस करते हैं किन्तु कभी-कभी ये प्यार इनके लिए परेशानियां भी खड़ी कर देता है।ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टेस्ट सीरीज खेल रही टीम इंडिया के खिलाड़ियों की मुश्किलें मैदान के बाहर भी कम नहीं हो रही हैं। भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ पर बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप लगे हैं। इसके बाद इन खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

 

बता दें कि ‘समय भारत’ इस बिल की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

जानकारी के मुताबिक, इन खिलाड़ियों ने बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ते हुए जिस रेस्तरां में खाना खाया था, उसका बिल उनके एक फैन ने चुकाया था। उस फैन ने सोशल मीडिया पर तारीफ बटोरने के लिए बिल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जो काफी वायरल हो रही है। वायरल बिल की तहकीकात करते हुए कुछ फैंस अब इन खिलाड़ियों की आलोचना करने लग गए हैं क्योंकि इस बिल में बीफ और पोर्क (Beef and Pork) भी खाने में शामिल थे।

 

सोशल मीडिया पर इस बिल की तस्वीर वायरल होने के बाद क्रिकेट प्रेमी इस बिल को लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ट्रोल कर रहे हैं। इतना ही नहीं, रोहित को लेकर तो यह भी कहा जा रहा है कि उन्हें टीम में शामिल करने के लिए अफरातफरी मची थी लेकिन वह तो ऑस्ट्रेलिया में बीफ और पोर्क खाने में बिजी हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा- शर्मा जी का लड़का भी बीफ खाता है।

 

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा, विकेटकीपर ऋषभ पंत, ओपनर शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और फास्ट बॉलर नवदीप सैनी पर कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा है। पांचों खिलाड़ियों को आइसोलेट कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) दोनों इन खिलाड़ियों के खिलाफ प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप की जांच कर रहे हैं।

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। फिलहाल दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता है और सीरीज बराबरी पर है। विराट कोहली के पैटरनिटी लीव पर जाने से अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं। रोहित शर्मा कुछ दिन पहले ही मेलबर्न में टीम इंडिया से जुड़े थे। चोट के चलते वह शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाए थे और एनसीए में रिहैब प्रक्रिया पूरा करने के बाद वह सिडनी पहुंचे थे, जहां क्‍वारंटीन समय पूरा करने के बाद वह टीम से जुड़े। टीम के तीन खिलाड़ी ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव पहले ही चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close