Breaking NewsTop NewsWorldउत्तर प्रदेशदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

UP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘बीजेपी वैक्सीन’ लगवाने से किया इंकार, बीजेपी नेताओं ने किया पलटवार

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज शनिवार को ऐलान कर दिया है कि पूरे भारत में कोरोना की वैक्सीन का टीकाकरण मुफ्त में किया जाएगा। किंतु कोरोना वैक्सीन को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विवादित बयान देकर सबको चौंका दिया है। समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ‘फिलहाल मैं टीका नहीं लगवा रहा हूं। मैं बीजेपी की वैक्‍सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं, जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को फ्री में टीका लगेगा। हम बीजेपी की वैक्‍सीन नहीं लगवा सकते।’

वैश्विक महामारी के खिलाफ केंद्र सरकार के सामूहिक स्वास्थ्य अभियान को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री के इस तरह से गैर-जिम्मेदाराना बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है। बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसे डॉक्‍टरों और वैज्ञानिकों का अपमान बताते हुए अखिलेश यादव से माफी मांगने को कहा है।

 

राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘आपने कोरोना वैक्‍सीन लगाने से मना करके केवल देश की सरकार का ही नहीं बल्कि उन डॉक्‍टरों और वैज्ञानिकों का भी अपमान किया है जिन्‍होंने दिन-रात मेहनत करके इस वैक्‍सीन को तैयार किया है। जिसे लेने के लिए पूरा देश इंतजार कर रहा था उसे लेने से इनकार करना इन सबका अपमान करना है, इसके लिए आप माफी मांगें।’ मौर्य ने आगे कहा, ‘जो मुख्‍यमंत्री के पद पर रहा है उसे ऐसे बयान देने से पहले हजार बार सोचना चाहिए।’

अखिलेश यादव के इस बयान पर उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट किया, ‘भ्रष्टाचार और गुण्डाराज को समाप्त करने के लिए “बीजेपी की वैक्सीन” कारगर साबित हुई है। आप कौन सी वैक्सीन की बात कर रहे हैं अखिलेश जी?’

 

वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी अखिलेश यादव के बयान की आलोचना करते हुए ट्वीट किया,’हे प्रभु!! …इनका क्या हाल हो गया है ..अब vaccine भी इन्हें BJP की दिख रही है !!’

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close