Breaking NewsTop NewsWorldउत्तर प्रदेशदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
UP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘बीजेपी वैक्सीन’ लगवाने से किया इंकार, बीजेपी नेताओं ने किया पलटवार

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज शनिवार को ऐलान कर दिया है कि पूरे भारत में कोरोना की वैक्सीन का टीकाकरण मुफ्त में किया जाएगा। किंतु कोरोना वैक्सीन को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विवादित बयान देकर सबको चौंका दिया है। समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ‘फिलहाल मैं टीका नहीं लगवा रहा हूं। मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं, जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को फ्री में टीका लगेगा। हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते।’
#WATCH मैं अभी वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा, हम बीजेपी का वैक्सीन नहीं लगवा सकते: अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी #COVID19 pic.twitter.com/DW0enUJJlH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2021
वैश्विक महामारी के खिलाफ केंद्र सरकार के सामूहिक स्वास्थ्य अभियान को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री के इस तरह से गैर-जिम्मेदाराना बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है। बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों का अपमान बताते हुए अखिलेश यादव से माफी मांगने को कहा है।
श्री अखिलेश यादव जी को वैक्सीन पर भरोसा नहीं है और उत्तर प्रदेश वासियों को श्री अखिलेश यादव पर भरोसा नहीं है।
अखिलेश जी का वैक्सीन पर सवाल उठाना, हमारे देश के चिकित्सकों एवं वैज्ञानिकों का अपमान है जिसके लिए उन्हें माफ़ी माननी चाहिए।— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) January 2, 2021
राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘आपने कोरोना वैक्सीन लगाने से मना करके केवल देश की सरकार का ही नहीं बल्कि उन डॉक्टरों और वैज्ञानिकों का भी अपमान किया है जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके इस वैक्सीन को तैयार किया है। जिसे लेने के लिए पूरा देश इंतजार कर रहा था उसे लेने से इनकार करना इन सबका अपमान करना है, इसके लिए आप माफी मांगें।’ मौर्य ने आगे कहा, ‘जो मुख्यमंत्री के पद पर रहा है उसे ऐसे बयान देने से पहले हजार बार सोचना चाहिए।’
भ्रष्टाचार और गुण्डाराज को समाप्त करने के लिए “भाजपा की वैक्सीन” कारगर साबित हुई है।
आप कौनसी वैक्सीन की बात कर रहे है @yadavakhilesh जी?
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) January 2, 2021
अखिलेश यादव के इस बयान पर उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट किया, ‘भ्रष्टाचार और गुण्डाराज को समाप्त करने के लिए “बीजेपी की वैक्सीन” कारगर साबित हुई है। आप कौन सी वैक्सीन की बात कर रहे हैं अखिलेश जी?’
हे प्रभु!! …इनका क्या हाल हो गया है ..अब vaccine भी इन्हें BJP की दिख रही है !! https://t.co/9fSWgLVOnJ
— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 2, 2021
वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी अखिलेश यादव के बयान की आलोचना करते हुए ट्वीट किया,’हे प्रभु!! …इनका क्या हाल हो गया है ..अब vaccine भी इन्हें BJP की दिख रही है !!’