Breaking NewsTechWorldदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने की PM मोदी से ‘गणतंत्र दिवस परेड’ रद्द करने की मांग, वरिष्ठ अधिकारियों में मचा हड़कंप

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस और अब इसके नए स्वरूप (स्ट्रेन) के संक्रमण से देश-दुनिया की नियमित दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हुई है। अब बहुत से देशों की वार्षिक गतिविधियां पर भी इन गंभीर बीमारियों का आक्रमण देखने को मिल रहा है। कोविड-19 के बाद इसके नए स्ट्रेन के मामले सामने आने से विश्व एक बार फिर घबराया हुआ नजर आ रहा है। इसी सिलसिले में भारत के गणतंत्र दिवस परेड पर खतरे की घंटी बजती दिख रही है। बता दें कि बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी से प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र परेड समारोह को इस वर्ष कोरोना वायरस महामारी के कारण रद्द करने की मांग की है।

 

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि गणतंत्र दिवस की ओपन परेड के लिए पूर्वाभ्यास के दौरान दिल्ली में 150 सेना के जवानों ने कोरोनावायरस मिला है, और इस तरह की अन्य घटनाओं की रिपोर्ट के लिए बहुत दुखद है, मैं पीएम से इस साल परेड रद्द करने का आग्रह करता हूं। ब्रिटेन के पीएम के लिए यह राहत की बात होगी कि वह ब्रेक्सिट के बीच में लंदन नहीं छोड़ना होगा।’

गौरतलब है कि भारत ने जनवरी-2021 की गणतंत्र दिवस परेड के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को आमंत्रित किया है।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (फाइल फोटो)

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते इस वर्ष जनवरी में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर कई सारे बदलाव किए जाने की संभावना है। परेड में हिस्सा लेने वाली टुकड़ियों के आकार को घटाया जाएगा, परेड की दूरी कम की जाएगी और पूर्व के वर्षों की तुलना में इस बार कम लोगों की मौजूदगी रहेगी। हर साल भारत राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में अपनी सैन्य ताकत, समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और सामाजिक-आर्थिक उन्नति की झांकी पेश करता है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close