Breaking NewsBusinessTop NewsWorldदेशनई दिल्लीपंजाबमहाराष्ट्ररोजगारवायरलविदेशव्यापारसोशल मीडिया
चीन के बोतलबंद पानी बेचने वाले बिजनेसमैन ने दिया मुकेश अंबानी को झटका, बने एशिया के सबसे अमीर शख्स

देश में केंद्र सरकार के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन में देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी को निशाना बनाया जा रहा है। वहीं, पंजाब में किसान आंदोलन को समर्थन देने की बात कह कुछ प्रदर्शनकारी मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी जियो का बहिष्कार कर रहे हैं और मोबाइल टावरों को नुक्सान पहुंचा रहे हैं। अब चीन के एक बिजनेसमैन ने मुकेश अंबानी को झटका देते हुए एशिया के सबसे अमीर शख्स बनने का खिताब अपने नाम कर लिया है।
चीन के बिजनेसमैन झोंग शानशान की संपत्ति में इस साल खूब इजाफा हुआ है। उनकी नेटवर्थ इस साल 70.9 अरब डॉलर से बढ़कर 77.8 अरब डॉलर हो गई। बता दें कि शानशान की संपत्ति में हुए इजाफे से वो एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। झोंग शानशान अब न केवल एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं, बल्कि उन्होंने अकूत संपत्ति अर्जित करने के मामले में चीन के सबसे रईस शख्स अलीबाबा के जैक मा को भी पीछे छोड़ दिया है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार झोंग शानशान दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति भी बन गए हैं।
मुकेश अंबानी अब एशिया के अमीर लोगों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक झोंग शानशान से पहले अंबानी एशिया के सबसे धनी व्यक्ति थे। मुकेश अंबानी की वेल्थ इस साल 18 अरब डॉलर बढ़ी और वह 76.9 अरब डॉलर की वेल्थ के साथ एशिया के टॉप धनकुबेरों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं।
चीन के बिजनेसमैन झोंग शानशान बोतल बंद पानी और कोरोना का टीका बनाने जैसे बिजनेस से जुड़े हुए हैं। झोंग का कारोबार पत्रकारिता, मशरूम की खेती और स्वास्थ्य क्षेत्र तक फैला हुआ है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स की नई रिपोर्ट के मुताबिक, यह संपत्ति में तेज गति से बढ़ोतरी का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है, वह भी ऐसे में जबकि इस साल तक उन्हें चीन से बाहर कम ही लोग जानते थे। उनकी सफलता के पीछे अनेक तर्क दिए जा रहे हैं। अप्रैल में उन्होंने बीजिंग वेन्टाई बायोलॉजिकल फार्मेसी एंटरप्राइज कंपनी से वैक्सीन विकसित की और कुछ महीनों बाद बोतलबंद पानी बनाने वाली नोंगफू स्प्रिंग कंपनी हांगकांग में सबसे लोकप्रिय में से एक बन गई। नोंगफू के शेयरों ने अपनी स्थापना के बाद से 155 फीसदी की छलांग लगाई है और वेन्टाई ने 2,000 प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई है।