Breaking NewsBusinessFoodsLife StyleTop NewsTravelWorldदेशनई दिल्लीराजनीतिरोजगारवायरलव्यापारसोशल मीडिया

दिल्‍ली में नए साल के जश्न पर लगा बैन, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को रहेगा नाइट कर्फ्यू

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस ने साल 2020 को इतनी बुरी तरह प्रभावित किया है कि इसके आखिरी दिन यानि आज 31 दिसंबर को भी लोग अपनी मर्जी से नहीं जी सकते हैं और ना ही कल नए साल की पहली तारीख का खुशी-खुशी स्वागत करने के लिए उत्सव मना सकते हैं। कोविड-19 की गंभीरता को देखते हुए शासन-प्रशासन ने देश की राजधानी नई दिल्ली में नए साल के जश्‍न को लेकर गाइडलाइंस जारी की है। जिसके तहत दिल्‍ली में रात को कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है।

 

बता दें कि दिल्‍ली में यह नाइट कर्फ्यू 31‍ दिसंबर और 1 जनवरी को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। साथ ही नए साल के जश्‍न समारोह पर बैन लगाया गया है। नाइट कर्फ्यू लगाने का यह फैसला दिल्‍ली डिजास्‍टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने लिया है। DDMA की ओर से जारी आदेश किसी भी सार्वजनिक स्‍थानों पर 5 से अधिक लोग एकत्र करने पर पाबंदी लगाई गई है और राजधानी में नए साल के जश्‍न को लेकर कोई भी समारोह आयोजित नहीं किया जा सकेगा। इसके अलावा नाइट कर्फ्यू के दौरान सार्वजनिक स्‍थानों पर लोगों के निकलने पर भी पूर्ण पाबंदी रहेगी।

नए साल को लेकर होने वाली पार्टी व अन्‍य समारोह को लेकर केंद्रीय स्‍वास्‍थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बुधवार को सभी राज्‍यों को पत्र लिखते हुए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसमें उन्‍होंने सभी राज्‍यों को कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को देखते हुए कहा है कि नए साल के जश्‍न के रूप में होने वाले उन समारोहों पर कड़ी निगरानी रखी जाए, जो कोरोना वायरस के तीव्र प्रसार में मददगार हो सकते हैं। पत्र में यह भी कहा गया है कि उन जगहों पर भी कड़ी निगरानी रखी जाए, जहां भीड़ एकत्र हो रही हो।

 

 

इसके अलावा दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर की रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से यात्रियों के बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी। वहीं, आखिरी मेट्रो जाने तक यात्री इस स्टेशन से प्रवेश कर यात्रा कर पाएंगे।

नाइट कर्फ्यू के दौरान नए साल के जश्न को देखते हुए दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बसें भी कनाट प्लेस की ओर नहीं जाएंगी। इस बीच इनका मार्ग परिवर्तित रहेगा। DTC के उपमहाप्रबंध आर एस मिन्हास ने बताया कि 31 दिसंबर को शाम सात बजे के बाद यात्री बस रूट संबंधित किसी भी जानकारी के लिए डीटीसी के काल सेंटर में 011-ं23317600, 011-ं41400400 एवं 1800118181 नंबर पर संपर्क करें।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close