Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशक्राइमदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
शाहीन बाग में गोली चलाने वाले कपिल गुर्जर को BJP में शामिल करने पर पार्टी की हुई किरकिरी तो किया निष्कासित

देश की राजधानी नई दिल्ली के शाहीन बाग में गोली चलाकर रातों-रात खबरों में आने वाला शख्स बीजेपी में शामिल हो गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी की किरकिरी होनी शुरू हो गई। बता दें कि शाहीन बाग में सीएए आंदोलन में फायरिंग करने वाला कपिल गुर्जर उर्फ कपिल बैसला ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। गाजियाबाद बीजेपी संगठन से जुड़े पदाधिकारियों की अध्यक्षता में आज बुधवार को कपिल ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। कपिल गुर्जर ने कहा कि बीजेपी हिंदुत्व के लिए काम करने वाली पार्टी हैं इसलिए वो इस पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं। मगर बताया जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व की फटकार के बाद अब कपिल गुर्जर को बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश राज्य बीजेपी ने गाजियाबाद बीजेपी जिला अध्यक्ष से इस बाबत जवाब मांगा गया है। वहीं, गाजियाबाद ज़िला अध्यक्ष ने इस बारे में सफाई देते हुए कहा कि उन्हें कपिल गुजर के बारे में जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि गलती से कपिल गुज्जर को पार्टी में शामिल किया गया था।
Kapil Gurjar was part of a group of BSP workers who joined BJP today. We had no knowledge about his association with Shaheen Bagh issue: Sanjeev Sharma, President, Ghaziabad BJP https://t.co/ZWUZbd2rev
— ANI UP (@ANINewsUP) December 30, 2020
गाजियाबाद जिले के बीजेपी अध्यक्ष संजीव शर्मा ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि महानगर कार्यालय पर बहुजन समाज पार्टी से आए कुछ युवकों को भाजपा में शामिल कराया गया था। उन्होंने बताया कि इन व्यक्तियों के साथ कपिल गुज्जर भी पार्टी में शामिल हुआ था। कपिल गुज्जर के शाहीन बाग मामले के बारे में उनको कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने बताया कि घटना की पूरी जानकारी होने के बाद प्रदेश नेतृत्व ने उनकी सदस्यता निरस्त कर दी। जब कपिल गुर्जर ने पार्टी ज्वाइन की थी तो उन्होंने कहा था कि बीजेपी हिंदुत्व के लिए काम करने वाली पार्टी है, इसलिए वह इस पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं।
गौरतलब है कि कपिल गुर्जर ने 1 फरवरी 2020 को शाहीन बाग में प्रदर्शन के दौरान हवाई फायर किए थे। उसके पास से दिल्ली पुलिस ने एक पिस्टल बरामद की थी और घटनास्थल से दो खाली खोखे भी बरामद किए गए थे। पुलिस ने जब उसे पकड़ा था तो उसने कहा था कि हमारे देश में किसी और की नहीं, सिर्फ हिंदुओं की चलेगी। बता दें कि कपिल गुर्जर को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था।