Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशक्राइमदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

नई दिल्ली के शाहीन बाग में CAA प्रदर्शन के दौरान गोली चलाने वाला कपिल गुर्जर BJP में हुआ शामिल

देश की राजधानी नई दिल्ली के शाहीन बाग में गोली चलाकर रातों-रात खबरों में आने वाला शख्स बीजेपी में शामिल हो गया है। बता दें कि शाहीन बाग में सीएए आंदोलन में फायरिंग करने वाला कपिल गुर्जर उर्फ कपिल बैसला ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। गाजियाबाद बीजेपी संगठन से जुड़े पदाधिकारियों की अध्यक्षता में आज बुधवार को कपिल ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। कपिल गुर्जर ने कहा कि बीजेपी हिंदुत्व के लिए काम करने वाली पार्टी हैं इसलिए वो इस पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि इसी साल के शुरुआत में जब दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी को लेकर आंदोलन चल रहा था, उस दौरान शाहीन बाग में गोली चलाने के बाद कपिल गुर्जर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा इलाके से ताल्लुक रखने वाले कपिल ने एक फरवरी को सीएए प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की चेतावनी के बाद हवा में तीन गोलियां चलाई थीं। इस दौरान उसने सांप्रदायिक नारे भी लगाए थे।

प्रदर्शन के दौरान शाहीन बाग में फायरिंग के बाद कपिल गुर्जर को गिरफ्तार करती हुई दिल्ली पुलिस (फाइल फोटो)

गोली चलाने के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी में इस बात को लेकर जंग हुई थी कि कपिल गुर्जर किसकी पार्टी से जुड़ा है। कपिल की आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ तसवीरें सामने आई थीं। तब आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा था कि इस तरह की फ़ोटो का कोई मतलब नहीं है और यह बीजेपी की गंदी राजनीति है।

तब विवाद बढ़ने पर कपिल गुर्जर के पिता ने कहा था कि उनका बेटा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का सेवक है। तब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कपिल के पिता के उस वीडियो को रीट्वीट करते हुए कहा था कि बीजेपी दिल्ली की क़ानून व्यवस्था और देश की सुरक्षा के साथ गंदी राजनीति और खिलवाड़ कर रही है।

शाहीन बाग में गोली चलाने वाले कपिल गुर्जर को दिल्ली के साकेत कोर्ट ने 25 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी थी। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने जमानत अर्जी का पुरजोर विरोध करते हुए दलील दी थी कि कपिल के खिलाफ आरोप गंभीर हैं और मामले की जांच प्रारंभिक चरण में है। किंतु तथ्यों को देखते हुए अदालत ने कपिल गुर्जर को जमानत दे दी थी।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close