Breaking NewsFoodsTop Newsउत्तर प्रदेशक्राइमदेशनई दिल्लीपंजाबमहाराष्ट्रराजनीतिराजस्थानवायरलव्यापारसोशल मीडियाहरियाणा
कुमार विश्वास ने किया मोदी सरकार पर तंज, शहीद भगत सिंह के कथन को अपने ट्वीट में किया शामिल

केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को आज 35वां दिन हो गया है और आज फिर से केंद्र सरकार के प्रतिनिधि किसानों के एक समूह से इन कृषि कानूनों को लेकर चर्चा करेंगे। प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने कहा कि चर्चा केवल तीनों नए कृषि कानूनों को निरस्त करने के तौर-तरीकों एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी देने पर ही होगी। मोदी सरकार के खिलाफ निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने शहीद भगत सिंह के एक कथन का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया, “आजादी के मायने यह नहीं होते कि सत्ता गोरे हाथों से काले हाथों में आ जाए, यह तो सत्ता का हस्तांतरण हुआ। असली आजादी तो तब आएगी जब वह आदमी, जो खेतों में अन्न उपजाता है, भूखा नहीं सोए। वह आदमी, जो कपड़े बुनता है,नंगा नहीं रहे। वह आदमी, जो मकान बनाता है, स्वयं बेघर नहीं रहे!”(सरदार भगतसिंह)
“आजादी के मायने यह नहीं होते कि सत्ता गोरे हाथों से काले हाथों में आ जाए,यह तो सत्ता का हस्तांतरण हुआ।असली आजादी तो तब आएगी जब वह आदमी,जो खेतों में अन्न उपजाता है,भूखा नहीं सोए।वह आदमी, जो कपड़े बुनता है,नंगा नहीं रहे।वह आदमी, जो मकान बनाता है,स्वयं बेघर नहीं रहे!”(सरदार भगतसिंह)
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) December 30, 2020
एक महीने से अधिक समय से जारी इस आंदोलन को लेकर विपक्ष भी लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर बना हुआ है। इस बीच केंद्र और किसानों के बीच छठे दौर की वार्ता से एक दिन पहले केंद्रीय मंत्रियों नरेन्द्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।