Breaking NewsTop Newsछोटा पर्दादेशमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलसिनेमासोशल मीडियाहिमाचल प्रदेश

कंगना राणावत ने मुंबई को बताया ‘प्यारा शहर तो उर्मिला मातोंडकर ने ली चुटकी, कहा-सिर में चोट लगी है क्या

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत ने मुंबई पहुंच कर जैसे ही ट्विट किया, नया विवाद खड़ा हो गया। अभिनेत्री कंगना ने मुंबई में श्री सिद्धिविनायक देव के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लिया और कहा कि मुंबई में रहने के लिए किसी की मंजूरी नहीं बल्कि सिर्फ और सिर्फ बप्पा की मंजूरी चाहिए दर्शन के बाद उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर कर ट्विट करते हुए मुंबई को अपना प्यारा शहर बताया। इसके बाद कांग्रेस पार्टी छोड़ शिवसेना में आईं अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने कंगना राणावत पर तंज कसते हुए पूछा कि सिर पर चोट लगी है क्या?

 

बता दें कि कंगना राणावत ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘अपने प्यारे शहर मुंबई के लिए मुझे काफी विरोध झेलना पड़ा। आज मैं मुम्बा देवी और सिद्धिविनायक मंदिर गई और उनका आशीर्वाद लिया। अब मैं सुरक्षित, प्रेम से भरपूर और पुनः स्वागत किए जाने जैसा महसूस कर रही हूं। जय हिंद जय महाराष्ट्र।’

कंगना राणावत के इस ट्वीट पर उर्मिला मातोंडकर ने ताना मारते हुए कहा, ‘मेरे प्यारे शहर मुंबई के लिए खड़ी होने के लिए?, इस औरत के सिर पर चोट लगी थी क्या.’

 

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से अभिनेत्री कंगना और उर्मिला की सोशल मीडिया पर नोंक-झोंक देखने को मिल रही है। दरअसल कंगना राणावत ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान से कर दी थी जिसके बाद उर्मिला मातोंडकर ने कंगणा राणावत को‌ आड़े हाथों लेते हुए सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुनाई थी। अभिनेत्री कंगना राणावत द्वारा मुंबई को लेकर किए गए उनके कमेंट और बॉलीवुड में ड्रग्स का इस्तेमाल किए जाने की बात पर वह बॉलीवुड के कई हीरो-हीरोइन के निशाने पर आ गई थी।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close