Breaking NewsTop Newsगुजरातदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
बीजेपी को गुजरात में लगा झटका, बीजेपी सांसद मनसुख वसावा ने पार्टी से दिया इस्तीफा

बीजेपी को गुजरात में बड़ा झटका लगा है। बता दें कि गुजरात के भरूच लोकसभा सीट से भाजपा सांसद मनसुख वसावा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। भरूच से सांसद रहे मनसुखभाई धनजीभाई वसावा ने गुजरात के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सी.आर. पाटिल को पत्र लिखकर अपने फैसले की जानकारी दी।
Gujarat: BJP Bharuch MP Mansukh Vasava resigns from the party.
— ANI (@ANI) December 29, 2020
गौरतलब है कि सांसद वसावा इससे पहले भी कई बार भाजपा व केंद्र सरकार के रवैया को लेकर अपना विरोध जता चुके हैं। गुजरात में शराबबंदी आदिवासियों से जुड़े जल जंगल और जमीन के मामले तथा इको सेंसेटिव जोन को लेकर सांसद वसावा कई बार मुखर रहे हैं तथा केंद्र व राज्य सरकार को इस संबंध में अवगत भी करा चुके हैं।
हाल ही में मनसुख वासवा ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को एक पत्र लिख कर कहा था कि गुजरात की आदिवासी महिलाओं की तस्करी हो रही है जिस पर ध्यान देने की जरूरत है। वासवा ने प्रधानमंत्री को भी एक पत्र लिख कर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के आस-पास की जमीन को इको-सेंसेटिव जोन से हटाने की मांग की थी। मनसुख वासवा का कहना था कि ऐसा कर के हम इस इलाके के अदिवासी लोगों के विरोध को कम कर सकते हैं। वासवा के इस्तीफे के पीछे यह भी वजह बताई जा रही है क्योंकि यह दोनों मामले उन्हीं के समुदाय से जुड़े हैं। मनसुख वासवा गुजरात के एक बड़े आदिवासी नेता हैं।