Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

कर्नाटक विधानपरिषद के डिप्टी स्पीकर का शव रेलवे ट्रैक से बरामद, सदन में धक्कामुक्की से थे आहत

कर्नाटक विधान परिषद् के उपसभापति और जेडीएस नेता एस एल धर्मेगौड़ा की रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, डिप्टी स्पीकर का शव चिकमंगलूर के पास के रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ है। उनके पास से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्दबाजी में कुछ भी कहने से बच रही है।

15 दिसंबर को कर्नाटक विधान परिषद के अंदर डिप्टी स्पीकर धर्मेगौड़ा के साथ धक्का-मुक्की करते हुए सदन के नेता

बताया जा रहा है कि 64 वर्षीय डिप्टी स्पीकर धर्मेगौड़ा सोमवार शाम को करीब 7 बजे अपनी सैंट्रो कार से घर से अकेले ही बाहर निकले थे। जब वे देर रात तक वापस घर नहीं आए तो परिवार के लोगों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी। बाद में गुणसागर रेलवे ट्रैक के पास से उनका शव बरामद होने की सूचना मिली।

 

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने इस घटना पर शोक जताते हुए कहा है कि राज्य विधान परिषद् के उपसभापति और जेडीएस नेता एस एल धर्मगौड़ा की आत्महत्या की खबर जानकर स्तब्ध हूँ। वह एक शांत और सभ्य शख्स थे। उनकी मौत राज्य के लिए एक बड़ी क्षति हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने घटना पर स्तब्धता जाहिर करते हुए, इसे ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया। उन्होंने विधान परिषद के उपाध्यक्ष के रूप में कुशलतापूर्वक संचालन के लिए एमएलसी की सराहना की।

गौरतलब है कि पिछले दिनों कर्नाटक विधान परिषद् में हंगामा इतना बढ़ गया था कि कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने डिप्टी चेयरमैन एसएल धर्मेगौड़ा के साथ धक्का मुक्की की थी और उन्हें कुर्सी से खींच कर हटा दिया था। कांग्रेस सदस्यों का आरोप था कि डिप्टी स्पीकर गैरकानूनी तरीके से सत्र की अध्यक्षता करने की कोशिश कर रहे थे। साथ ही कांग्रेस ने यह भी आरोप लगया था कि उन्होंने भाजपा के साथ मिलकर स्पीकर प्रताप चन्द्र शेट्टी को बाहर कर दिया है। जिसके बाद कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने उनको अध्यक्ष की सीट से खींच कर हटा दिया था।

 

विदित हो कि एस एल धर्मेगौड़ा के भाई भी एमएलसी हैं और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के करीबी भी हैं। इसलिए इस मुद्दे पर कर्नाटक की राजनीति में काफी बवाल मच सकता है। जनता दल (सेक्युलर) के नेता धर्मे गोड़ा के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close