Breaking NewsGamesIPL 2020Top Newsखेलदेशनई दिल्लीपश्चिम बंगाल चुनावराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
आज बीजेपी नेता अमित शाह से मिलेंगे सौरव गांगुली, कल पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से की थी मुलाकात, राजनीतिक हलचल शुरू

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। बता दें कि, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कल सौरव गांगुली पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलने पहुंचे थे और आज वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंच साझा करेंगे। बेशक कल की इस मुलाकात को राजभवन ने महज औपचरिक बताया था, लेकिन पश्चिम बंगाल के साथ दिल्ली में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। देश के सबसे पुराने क्रिकेट मैदान इडेन गार्डन का दौरा करने का सौरव गांगुली का प्रस्ताव पश्चिम बंगाल के राज्यपाल स्वीकार कर चुके हैं। इडेन गार्डन की स्थापना 1864 में हुई थी।
Had interaction with ‘Dada’ @SGanguly99 President @BCCI at Raj Bhawan today at 4.30 PM on varied issues.
Accepted his offer for a visit to Eden Gardens, oldest cricket ground in the country established in 1864. pic.twitter.com/tB3Rtb4ZD6
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) December 27, 2020
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) December 27, 2020
कल राजभवन से बाहर निकलने के बाद सौरव गांगुली ने अपनी मुलाकात को ‘कर्टसी कॉल’ बताने के बाद पत्रकारों के बाकी सवालों को नज़रंदाज़ कर गए थे। हालांकि, प्रदेश के राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि सौरव गांगुली के साथ उनकी कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। आज सौरव गांगुली दिल्ली में रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, वो DDCA के एक इवेंट में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इस इवेंट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। दरअसल, आज कोटला मैदान में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की मूर्ति का अनावरण होना है। इस कार्यक्रम में सौरव गांगुली भी शिरकत करेंगे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (फाइल फोटो)
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की इन मुलाकातों के चलते उनके भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में तृणमूल के बागी शुभेंदु के साथ 10 विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। उधर, भाजपा सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल ने तृणमूल जॉइन कर ली है।