Breaking NewsTop NewsWorldक्राइमदेशनई दिल्लीमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलवीडियोसोशल मीडिया

मोदी कैबिनेट के मंत्री ने पहले कहा-‘Go Corona Go’, बाद में खुद कोविड-19 पॉजिटिव हुए, अब दिया नारा-‘No Corona No’

मोदी सरकार में सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास अठावले ‘गो कोरोना गो’ का नारा देकर चर्चा में आए थे और अब उन्होंने ‘नो कोरोना नो’ का नारा दिया है। 60 वर्षीय रामदास अठावले ने कहा कि ये नया नारा कोरोना वायरस के ब्रिटेन में मिले नए स्ट्रेन के खिलाफ दिया गया है। राज्यसभा सदस्य अठावले ने कहा कि उन्होंने इससे पहले ‘गो कोरोना, कोरोना गो’ का नारा दिया था और अब कोरोना जा रहा है। अब वो कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के लिए ‘नो कोरोना, कोरोना नो’ का नारा दे रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस भले ही दूर जा रहा है, लेकिन ये वायरस मेरे नजदीक भी आया और मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। मैंने सोचा था कि कोरोना वायरस मेरे पास नहीं आएगा, लेकिन ये कहीं भी जा सकता है। गौरतलब है कि दस दिन कोरोना संक्रमण का शिकार रहने के बाद पिछले महीने ही आरपीआई (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया) प्रमुख आठवले को मुंबई के एक निजी अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। उल्लेखनीय है कि कोरोनाकाल में अठावले का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक चीनी राजनयिक और बौद्ध भिक्षुओं की मौजूदगी में ‘गो कोरोना गो’ के नारे लगा रहे थे।

 

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की वजह से ब्रिटेन में नए मामले बढ़ रहे हैं। बीते दिनों में ब्रिटेन में कोरोना के दो स्ट्रेन पाए गए। ब्रिटेन में पहले कोरोना स्ट्रेन पाए जाने के कुछ ही दिनों बाद एक और स्ट्रेन वहां पाया गया। ब्रिटेन ने बताया कि कोरोना का दूसरा वाला स्ट्रेन दक्षिण अफ्रिका से आया है। वहीं, भारत में भी कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले सामने आने की बात कही जा रही है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close