Breaking NewsTop Newsदेशराजनीतिवायरलसमय विशेषसोशल मीडिया

21 साल की आर्या राजेंद्रन होंगी देश की सबसे युवा मेयर, B.sc गणित की कर रही हैं पढ़ाई

आज का युवा बैठे-बैठे समय गंवाने की बजाय मौके को अपनी क्षमता के अनुरूप ढाल रहा है जिससे देश-दुनिया में नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से भी कुछ ऐसा ही इतिहास रचा गया है। बता दें कि यहां की अगली मेयर न केवल केरल की बल्कि पूरे देश की सबसे युवा मेयर बनने जा रही हैं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) ने 21 साल की आर्या राजेंद्रन पर इस अहम पद के लिए भरोसा जताया है। आर्या तिरुवनंतपुरम की अगली मेयर बनेंगी।

21 वर्षीय आर्या राजेंद्रन को मेयर नियुक्त करने का फैसला सीपीएम जिला सचिवालय ने लिया है। उन्हें हाल ही में हुए नगर निकाय चुनावों में मुदवन्मुगल से वार्ड काउंसिलर चुना गया था। इन चुनावों में सीपीएम की ओर से आर्या सबसे युवा प्रत्याशी थीं। देश की सबसे युवा मेयर बनने जा रहीं आर्या फिलहाल तिरुवनंतपुरम के ऑल सेंट्स कॉलेज से बीएससी (गणित) में दूसरे वर्ष की पढ़ाई कर रही है। आर्या के पिता इलेक्ट्रिशियन हैं और उनकी मां LIC एजेंट हैं।

राजनीतिक रूप से सक्रिय रहने वाली आर्या स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की राज्य समिति की सदस्य हैं। साथ ही वे बालसंगम की केरल अध्यक्ष भी हैं। बालसंगम सीपीएम की बच्चों की विंग है। आर्या ने उम्मीद जताई कि इस फैसले से उनकी पढ़ाई पर असर नहीं पड़ेगा और राजनीतिक कार्य व पढ़ाई साथ-साथ चलते रहेंगे। चुनाव से पहले उन्होंने कहा था कि अगर वे चुनाव जीतती हैं, तो पहले से जारी विकास कार्यों के बजाए निचले प्राथमिक स्कूलों को बेहतर बनाने पर काम करेंगी। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि वे खुशी से पार्टी की तरफ से मिली भूमिका को निभाएंगी।

जानकारी के मुताबिक, मेयर पद की दौड़ में पहले सीपीएम की वरिष्ठ नेता जमीला श्रीधरन के साथ दो अन्य नेता भी शामिल थे, लेकिन पार्टी ने अनुभव के स्थान पर युवा नेता को वरीयता दी है। बता दें कि 100 सदस्यीय कॉरपोरेशन परिषद में सत्ताधारी डेमोक्रेटिक फंड की 52 सीटे हैं और विपक्षी भाजपा के पास 25 सीटे हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close