Breaking NewsTop Newsदेशनई दिल्लीपंजाबराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने नीतीश कुमार को दिया झटका, जेडीयू के 6 विधायक भाजपा में कर लिए शामिल

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए में शामिल रह कर जेडीयू ने फिर से बिहार की सत्ता में भागीदारी हासिल कर ली। जिसके बाद फिर से जेडीयू के नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हैं। किंतु अरूणाचल प्रदेश में जनता दल (यूनाइटेड) को बीजेपी ने तगड़ा झटका दिया है और उसके छह विधायक सहयोगी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश का एक विधायक भी पार्टी बदलकर भाजपा में शामिल हो गया है। भाजपा में शामिल होने वाले जदयू विधायकों के नाम तलेम तबोह, जिक्के ताको, हयेंग मंगफी, दोर्जी वांग्डी खर्मा, डोंग्रु सियोंग्जु, कांगोंग ताकू शामिल हैं। वहीं भाजपा का दामन थामने वाले पीपीए विधायक का नाम कर्डो न्याग्योर है।
इस घटनाक्रम पर जेडीयू ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अनुचित और गैर दोस्ताना बताया है। इसके पहले नागालैंड में भी जेडीयू के एकमात्र विधायक को वहां के मुख्यमंत्री ने तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल करा लिया था। बीजेपी ने खुद को मजबूत करने के लिए एनडीए में सहयोगी पार्टी में भी तोड़-फोड़ से भी परहेज नहीं किया। गौरतलब है कि अरूणाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और मुख्यमंत्री पेमा खांडू है।