Breaking NewsTop Newsछोटा पर्दादेशमनोरंजनराजनीतिवायरलसिनेमासोशल मीडिया

70 वर्षीय रजनीकांत अस्पताल में भर्ती, Health bulletin जारी

साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। खबर है कि रजनी अपनी फिल्म Annathe की शूटिंग कर रहे थे, जिसके दौरान उन्हें ब्लड प्रेशर की दिक्कत होने लगी। इस फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों पहले बंद कर दी गई थी क्योंकि क्रू के 8 लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तब रजनीकांत की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन ब्लड प्रेशर की दिक्कत थी।

 

रजनीकांत को लेकर हैदराबाद के अपोलो अस्पताल से बयान जारी किया गया है। उसमें रजनीकांत की हेल्थ अपडेट दी गई है। ”मिस्टर रजनीकांत को आज (25 दिसम्बर) सुबह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह अपनी फिल्म की शूटिंग पिछले 10 दिनों से हैदराबाद में कर रहे हैं। उनकी फिल्म के सेट्स पर कुछ लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।

 

मिस्टर रजनीकांत का कोरोना टेस्ट 22 दिसम्बर को हुआ था, जो निगेटिव आया था। तब से उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था और उनका ठीक से ध्यान रखा जा रहा था।
उनके अन्दर कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे लेकिन उनका ब्लड प्रेशर काफी बढ़ और घट रहा था, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना जरूरी था। जब तक उनका ब्लड प्रेशर ठीक नहीं होता और वह घर जाने के लिए ठीक नहीं हो जाए तब तक उन्हें अच्छे से मॉनिटर किया जाएगा ब्लड प्रेशर और थकान के अलावा उन्हें कोई लक्षण नहीं है और वह स्वस्थ हैं।”

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close