Breaking NewsTop NewsWorldक्राइमजम्मू-कश्मीरदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलविदेशवीडियोसोशल मीडिया

पूर्व पाक क्रिकेटर शोएब अख्तर ने कश्मीर पर कब्जा करने और भारत पर हमला करने की बात कही, वीडियो वायरल

पाकिस्तान के नेता और सैनिक अक्सर कश्मीर-भारत को लेकर विवादित बयान देते रहते हैं। किंतु अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उनके बयान को सुनकर लगता है जैसे वो गजवा-ए- हिंद (Ghazwa-e-Hind) का सपना देख रहे हैं। गजवा-ए-हिंद का मतलब पवित्र युद्ध से समझा जाता है। शोएब ने अपने बयान में कहा कि हम पहले कश्मीर को कब्जे में लेंगे फिर हिंदुस्तान पर हमला करेंगे। पूर्व पाकिस्तानी पेसर ने ये तमाम बातें समा टीवी को दिए इंटरव्यू में कही हैं, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

 

पाकिस्तान के धाकड़ गेंदबाज और रावलपिंड एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर कोई पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर नहीं हैं, जो भारत और कश्मीर को लेकर जहर उगलते दिखे हैं। उनसे पहले भी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से शाहिद अफरीदी, जावेद मियांदाद जैसे दिग्गज खिलाड़ी भारत के खिलाफ विवादित बयानबाजी कर चुके हैं। जगजाहिर है कि अपनी पाकिस्तानी हुकूमत और अवाम को खुश करने के लिए ये खिलाड़ी ऐसे आधारहीन बयान देते रहते हैं।

‘गजवा-ए-हिंद’ पर बात करते समा टीवी को दिए इंटरव्यू का शोएब अख्तर का ये वीडियो पुराना बताया जा रहा है। इस इंटरव्यू में पाकिस्तानी क्रिकेटर कह रहे हैं कि, ”ये हमारी पाक किताब में लिखा है कि ‘ग़ज़वा-ए-हिंद’ आएगा और अटॉक की नदी दो बार खून से लाल होगी। अफगानिस्तान से सेना अटॉक तक पहुंचेगी। शमल मशरिक से उठने के बाद, उज्बेकिस्तान से अलग-अलग दल पहुंचेंगे। ये सब एक ऐतिहासिक क्षेत्र खोरासन को बताता है, जो लाहौर तक फैला हुआ था।” वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब शो की एंकर उनसे कहती है कि लोगों को ये पढ़ना चाहिए तो अख्तर कहते हैं, हां फिर वहां से शामल मशरिक निकलेंगी, तब आप वो कश्मीर फतह करेंगे। उसके बाद इंशाअल्लाह आगे चलेंगे।”

शमल मशरिक़ अरब प्रायद्वीप के उत्तर में स्थित एक क्षेत्र के लिए एक उर्दू संदर्भ है। ‘ग़ज़वा-ए-हिंद’ शब्द का इस्तेमाल पाकिस्तान में कट्टरपंथी इस्लामिक प्रचारकों और दशकों से पाक समर्थित आतंक संचालकों द्वारा किया जाता रहा है। बता दें कि शोएब अख्तर का विवादों से गहरा नाता रहा है। वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और दूसरे क्रिकेटरों को लेकर भी अक्सर विवादित बयान देते रहते हैं। पिछले वर्ष जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद शोएब अख्तर ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया था, जिसमें एक बच्चे की फोटो लगी हुई थी। बच्चे की एक आंख पर पट्टी बंधी थी और इस तस्वीर पर लिखा था, आप त्याग को परिभाषित करते हैं, हम आपकी आजादी के लिए प्रार्थना करते हैं और इस मकसद के लिए जीना शानदार है। इस फोटो के जरिए शोएब ने ईद की मुबारकबाद भी दी थी। इस ट्वीट के बाद भारतीय यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शोएब अख्तर को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि तुम पहले अपने बलूचिस्तान का हाल देखो। यूजर्स ने शोएब अख्तर को खूब खरी-खोटी सुनाई थी।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close