Breaking NewsBusinessFoodsTechTop Newsउत्तर प्रदेशगुजरातछत्तीसगढ़देशनई दिल्लीपंजाबमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रराजनीतिराजस्थानवायरलवीडियोव्यापारसोशल मीडियाहरियाणा
मोदी सरकार आज 9 करोड़ किसानों के खाते में भेजेगी 18 हजार करोड़ रुपए, पीएम मोदी करेंगे किसानों से संवाद

मोदी सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर 12 बजे किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM KISAN) की अगली किस्त भेजेंगे। इसके तहत 9 करोड़ किसानों के खाते में 18000 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे। यह पीएम किसान योजना की 7वीं किस्त होगी।
PM KISAN की अगली किस्त भेजने और किसानों से संवाद करने की जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘कल का दिन देश के अन्नदाताओं के लिए बेहद अहम है। दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को पीएम-किसान की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा। इस अवसर पर कई राज्यों के किसान भाई-बहनों के साथ बातचीत भी करूंगा।’
कल का दिन देश के अन्नदाताओं के लिए बेहद अहम है। दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को पीएम-किसान की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा। इस अवसर पर कई राज्यों के किसान भाई-बहनों के साथ बातचीत भी करूंगा। #PMKisan https://t.co/MFVWDc63Xa
— Narendra Modi (@narendramodi) December 24, 2020
किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी देश के 6 राज्यों के लाखों किसानों के साथ वर्चुअल चर्चा करने वाले हैं। पीएम किसान योजना के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार किसानों के खातों में हर चार महीने में 2 हजार रुपये की किस्त जमा करती है। एक साल में कुल 6 हजार रुपये किसानों खातों में भेजे जाते हैं। यह योजना 1 दिसंबर, 2018 को लागू हुई थी। यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है।
नए कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान लगभग एक महीने से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, इनमें ज्यादातर किसान पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से हैं। विरोध प्रदर्शन कर रहे इन किसानों ने सरकार से साफ कहा है कि जब इन कानूनों को वापस नहीं लिया जाता है तबतक वे धरने से नहीं हटेंगे। मोदी सरकार ने यह कार्यक्रम ऐसे समय में आयोजित किया है जब 40 किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस कार्यक्रम के जरिए मोदी सरकार नाराज किसानों को साधने की कोशिश करेगी। कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने पत्रकारों को बताया कि मोदी सरकार किसानों के कल्याण व सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार ने लगातार किसानों की सामाजिक व आर्थिक हालत में सुधार किए हैं और आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी।