Breaking NewsTop Newsदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
RTI से हुआ खुलासा, कोरोनाकाल में दिवाली पूजा के नाम पर केजरीवाल सरकार ने खर्च कर दिए 6 करोड़ रुपए

कोरोनाकाल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले महीने ही अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ अक्षरधाम मंदिर में दिवाली की पूजा की थी। महामारी के दौरान इस तरह भीड़ के साथ अक्षरधाम मंदिर में पूजा अर्चना करने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री की तब चौतरफा आलोचना हुई थी। अब एक आरटीआई के जवाब के बाद फिर से मुख्यमंत्री केजरीवाल विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं।
Most important: The AAP Govt in Delhi had public money to spend on this while victims of the Delhi Pogrom await compensation.
Do the math & imagine how many families in North East Delhi could’ve had their lives back with this 6 crores spent on a religious ceremony.
— Saket Gokhale (@SaketGokhale) December 22, 2020
एक्टिविस्ट साकेत गोखले द्वारा दायर की गई एक आरटीआई में इस बात का खुलासा हुआ कि दिल्ली सरकार ने दीवाली पर लक्ष्मी पूजा कार्यक्रम और इसके लाइव टेलीकास्ट पर 6 करोड़ रुपए खर्च किए थे। साकेत गोखले ने दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (DTTDC) की ओर से भेजे गए आरटीआई के जवाब को ट्वीट के जरिएसाझा करते हुए इस खर्चे की पूरी जानकारी दी और लिखा कि दिल्ली की आप सरकार ने 14 नवंबर, 2020 को सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई दीवाली पूजा और इसके लाइव टेलिकास्ट में करदाताओं के छह करोड़ रुपए खर्च कर दिए। ये भारी-भरकम पैसा 30 मिनट की पूजा के लिए खर्च किया गया। यानी एक मिनट के 20 लाख रुपए। विदित हो कि मुख्यमंत्री केजरीवाल का ये कार्यक्रम लाइव दिखाया गया था।
अरविंद केजरीवाल का बस एक मकसद है, अपना चेहरा चमकाने का.
जब दिल्ली में डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी कोरोना के दौरान महीनों वेतन नहीं मिलने के कारण भूख हड़ताल पर बैठे थे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अपना चेहरा चमकाने के लिए 6 करोड़ खर्च कर गए. pic.twitter.com/xQgejl9BPB
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) December 22, 2020
आरटीआई एक्टिविस्ट साकेत गोखले के इस ट्वीट को शेयर करते हुए दिल्ली के कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि जब बिना वेतन के काम कर रहे डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर बैठे थे, तो केजरीवाल पैसे खर्च करके पब्लिसिटी बटोर रहे थे। बता दें कि साकेत गोखले द्वारा साझा आरटीआई में स्पष्ट बताया गया है कि यह कार्यक्रम दिल्ली सरकार का आधिकारिक कार्यक्रम था। इसमें 6 करोड़ रुपए का खर्चा आया था।
दीवाली पर अक्षरधाम मंदिर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी और कैबिनेट मंत्रियों और उनके परिवार के साथ (फाइल फोटो)
बता दें कि ‘दिवाली पूजन’ में केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल समेत दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, AAP के कई सांसद, विधायक और दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे। इस अवसर पर प्रख्यात गायक अनूप जलोटा ने ‘आरती’ और ‘भजन’ गाया था। इस पूजा कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर लिखा था कि संपूर्ण दिल्ली ने एक साथ दिवाली पूजन किया। मंत्र जप की पवित्र ध्वनि ने अद्भुत जीवंतता पैदा की और दिल्ली के लोगों ने आशीर्वाद लिया।