Breaking NewsTop Newsक्राइमगुजरातदेशनई दिल्लीपंजाबराजनीतिवायरलसोशल मीडियाहरियाणा

कांग्रेस नेता सिद्धू ने पीएम मोदी को लेकर किया ट्वीट- राजा इतना भी फकीर मत चुनो कि कोई भी व्यापारी उसे जेब में रख ले

मोदी सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान लगातार अपना विरोध जता रहे हैं। किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं, जबकि सरकार भी अपने इरादों पर अडिग है। विपक्ष भी इन कृषि कानूनों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए किसानों को अपना समर्थन जता चुके हैं।

इस बीच दिल्ली-हरियाणा की सीमा पर ठंड में डटे हुए आंदोलनरत किसानों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना हमला बोला है। नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर कहा कि राजा इतना भी फकीर मत चुनो की कोई भी व्यापारी उसे अपनी जेब में रख ले।

 

गौरतलब है कि चुनावी रैलियों में अक्सर पीएम मोदी खुद को गरीब और फकीर कह लोगों से बीजेपी पार्टी को वोट देने की अपील करते रहे हैं। कांग्रेस के कई बड़े नेता भी पीएम मोदी और उद्योगपतियों की सांठ-गांठ पर सवाल उठाते रहे हैं। इससे पहले भी कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू पीएम मोदी को अंबानी और अडानी के हाथ की कठपुतली बता चुके हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close