Breaking NewsFoodsTop Newsदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसमय विशेषसोशल मीडिया

गौतम गंभीर ने दिल्ली में शुरू की ‘जन रसोई’, आज से मात्र 1 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने ‘जन रसोई’ भोजनालय की शुरुआत करने का ऐलान किया है। ‘जन रसोई’ में उनके संसदीय निर्वाचन क्षेत्र पूर्वी दिल्ली में जरूरतमंद लोगों को एक रुपये में दोपहर का भोजन दिया जाएगा। गौतम गंभीर ने अपने कार्यालय में कहा कि वह बृहस्पतिवार को देश की राजधानी नई दिल्ली के गांधी नगर में पहले भोजनालय की शुरुआत करेंगे, जिसके बाद गणतंत्र दिवस पर अशोक नगर में भी ऐसा ही भोजनालय खोला जाएगा।

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा, ‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि जाति, पंथ, धर्म और वित्तीय हालात से परे सभी को स्वस्थ और स्वच्छ भोजन करने का अधिकार है। यह देखकर अफसोस होता है कि बेघर और बेसहारा लोगों को दिन में दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पाती।‘ जानकारी के मुताबिक, सांसद गौतम गंभीर ने पूर्वी दिल्ली के दस विधानसभा क्षेत्रों में कम से कम एक ‘जन रसोई’ भोजनालय खोलने की योजना बनाई है।

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर के कार्यालय की ओर से बयान में कहा गया है, ‘देश के सबसे बड़े थोक कपड़ा बाजारों में शुमार गांधी नगर में खोली जाने वाली जन रसोई पूरी तरह आधुनिक होगी, जिसमें जरूरतमंदों को एक रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।’ बयान के अनुसार इसमें एक समय में 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते केवल 50 लोगों को ही बैठने की अनुमति दी जाएगी। शुरुआत में यहां लगभग 11 बजे से शाम चार बजे तक भोजन उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है। इसके बाद परिस्थितियां देख कर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। दोपहर के भोजन में चावल, दालें और सब्जियां दी जाएगी। बयान में यह भी कहा गया है कि इस योजना का खर्चा गौतम गंभीर फाउंडेशन तथा सांसद के निजी संसाधनों की मदद से उठाया जाएगा और सरकार की मदद नहीं ली जाएगी।

आपको बता दें कि इस प्रकार की एक रसोई दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी शुरू की थी। जिसमें 10 रुपये में एक थाली खाना मिलता था, जबकि गंभीर की इस रसोई में 1 रुपये में भरपेट खाना मिलेगा।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close