Breaking NewsGamesTop NewsWorldक्राइमखेलछोटा पर्दादेशनई दिल्लीपंजाबमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलसिनेमासोशल मीडियाहरियाणा

युवराज सिंह के पिता पर भड़के मुकेश खन्ना, कहा- ‘इसको पकड़कर मारना चाहिए’

केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को लेकर क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने हिंदुओं पर आपत्तिजनक बयान दिया था। इस बयान के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी और युवराज सिंह ने अपने पिता के विवादित बयान पर माफी मांगी थी। अब इस पूरे घटनाक्रम पर अभिनेता मुकेश खन्ना ने प्रतिक्रिया दी है। युवराज सिंह के पिता योगराज के बयान पर मुकेश ने कहा कि योगराज को बुरी तरह पीटना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों योगराज सिंह ने कहा था, ‘ये हिंदू गद्दार हैं, सौ साल मुगलों की गुलामी की।’ इतना ही नहीं, उन्होंने महिलाओं को लेकर भी विवादास्पद बयान दिया, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने कहा, ‘एक शख्स है जिसका नाम है- योगराज सिंह, मैं इनको ‘शख्स’ कहकर अपमानित नहीं करना चाहता था क्योंकि ये हमारे हरदिल अजीज क्रिकेटर युवराज के पिता हैं…. लेकिन उन्होंने हमारे लोगों का अपमान जिस अंदाज में किया है, उनको और भी बुरी तरह संबोधित करना चाहिए। उसके हकदार हैं ये।’

मुकेश खन्ना ने आगे कहा, ‘बहुत से लोग उनके खिलाफ बोल चुके हैं, बहुत लोग मारना चाहते हैं इनको। इन्होंने हिंदुओं के लिए बुरा बोला है। हर किसी को पता है कि हिंदू उनके भाई ही हैं। सरदार भाई भी ये जानते हैं। ये शख्स अपमान कर रहा है…हिदुओं को पकड़-पकड़ कर मारना चाहिए… पर हिंदुस्तान के लोगों ने सहिष्णुता दिखाई है। कैसी-कैसी चीजें टीवी में दिखाई जाती हैं। हिंदुओं में ऐसा होता है वैसा होता है…इतने करोड़ देवी देवता हैं।’

अपने इस बयान में मुकेश खन्ना ने कहा, ‘मैं पहले भी कह चुका हूं और फिर से कहना चाहूंगा- हिंदू धर्म हाथी है हाथी। चलता रहता है अपनी शान से। आप लोग भौंकते रहते हो उसके पीछे जाकर? हो सकता है कि शराब के नशे में ये शख्स बोल गए हों। उन्हें अपने लड़के युवराज की इमेजा का भी ख्याल न रहा…युवराज ने भी कितने अच्छे से कहा कि मैं इनके स्टेटमेंट के साथ नहीं हूं।’

अपने पिता योगराज सिंह के साथ क्रिकेटर युवराज सिंह (फाइल फोटो)

अपने पिता के बयान पर युवराज सिंह ने पोस्ट लिखकर कहा था कि, ‘एक भारतीय होने के नाते मैं अपने पिता योगराज सिंह द्वारा दिए गए बयान से बेहद आहत और दुखी हूं। मैं यहां ये साफ करना चाहता हूं कि ये उनका खुद का बयान है। मेरी विचारधारा उस तरह की नहीं है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close