Breaking NewsBusinessFoodsTop NewsWorldवायरलविदेशव्यापारसोशल मीडिया

पेरैंट्स ने अपने बेटे का नाम डोमिनिक रखा तो पिज्जा रेस्टोरेंट ने दिया 60 साल तक के फ्री पिज्जा की इनामी राशि

अब यह पुरानी कहावत लगने लगी है कि नाम में क्या रखा है? दरअसल नए-नए मम्मी-पापा बने एक कपल ने अपने बेटे का नाम डोमिनिक रखा था जिससे फास्ट फूड चेन डोमिनोज ने अपने वादे के मुताबिक 60 साल तक फ्री में पिज़्ज़ा खिलाने की बात कही है। बता दें कि आस्ट्रेलिया में 9 दिसंबर 2020 को क्लेमेंटाइन ओल्डफिल्ड और एंथोनी लॉट के घर बेटे का जन्म हुआ। जब ओल्डफील्ड प्रेग्नेंट थी, तभी इस कपल ने मिलकर होने वाले बच्चे का नाम डोमिनिक सोच लिया था।

दूसरी तरफ, एक ऑस्ट्रेलिया डोमिनोज ने अपनी फास्ट फूड चेन की 60 वीं एनिवर्सरी पर इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये एक कॉम्पिटीशन अनाउंस किया था जो 9 दिसंबर तक चलने वाली थी। इसके अंतर्गत 9 दिसंबर को पैदा हुए जिस बच्चे का नाम डोमीनिक या डोमिनीक्यू रखा जाएगा, उसे 60 साल तक के फ्री पिज्जा की राशि बतौर इनाम में दी जाएगी।

प्रतीकात्मक तस्वीर

संयोगवश, ओल्डफिल्ड और एंथोनी के बेटे का जन्म भी 9 दिसंबर को हुआ था। वह ऑस्ट्रेलिया में अकेले ऐसे पेरेंट्स थे जिन्होंने उस दिन अपने बच्चे को डोमिनिक नाम दिया था। सिडनी के रॉयल प्रिंस एलफ्रेड हॉस्पिटल में सुबह 1 बजकर 45 मिनट पर डोमिनिक का जन्म हुआ था। हालांकि इस कपल को डोमिनोज के ऑफर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इस बारे में एंथोनी को उस वक्त पता चला जब उसकी मां ने मजाक के तौर पर उसे बताया।

बाद में ऑस्ट्रेलिया के डोमिनोज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस प्रतियोगिता के विजेता का नाम क्लेमेंटाइन ओल्डफिल्ड और एंथोनी लॉट अनाउंस किया। उन्होंने इस कपल को बेटे के जन्म की बधाई भी दी। उसके बाद ओल्डफिल्ड और एंथोनी ने डोमिनिक का बर्थ सर्टिफिकेट डोमिनोज को दिया और कैश प्राइज जीत लिया।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close