Breaking NewsBusinessTop NewsWorldछोटा पर्दादेशपंजाबमनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलविदेशसमय विशेषसिनेमासोशल मीडिया
न्यू जर्सी में बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र को ‘Lifetime Achievement Award’ से किया सम्मानित

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र को सीनेट और महासभा द्वारा पारित संयुक्त विधायी प्रस्ताव द्वारा अमेरिका में न्यू जर्सी राज्य द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विधानमंडल के दोनों सदनों ने छह दशकों के अपने करियर में 300 फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से हिंदी सिनेमा में अतुलनीय योगदान को मान्यता देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस पुरस्कार को स्वीकार करते हुए धर्मेद्र ने बॉलीवुड इनसाइडर का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, “मैं इस सम्मान से बेहद खुश हूं और इस एक तरह का पुरस्कार मिलने पर गर्व महसूस कर रहा हूं।”
बता दें कि यह पुरस्कार अमेरिका में हिंदी सिनेमा के एक प्रमुख प्रकाशन बॉलीवुड इनसाइडर द्वारा आयोजित जूम इवेंट के माध्यम से दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को प्रदान किया गया। इसके प्रकाशक वरिंदर भल्ला ने कहा, धर्मेंद्र को एक भारतीय अभिनेता के लिए अमेरिकी राज्य विधानमंडल द्वारा पहली बार ऐतिहासिक पुरस्कार दिया जाना, भारतीय सिनेमा को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता दिलाने में उनके योगदान को दुनिया याद रखेगी। धर्मेंद्र बॉलीवुड के शानदार कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने लंबे समय तक सिनेमा के लिए काम किया है।
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अपने बेटे सन्नी देओल और बॉबी देओल के साथ (फाइल फोटो)
सीनेट में प्रस्ताव पेश करने वाले सीनेटर माइकल डोहर्टी ने न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्यदूत, राजदूत रणधीर जायसवाल, बॉलीवुड इनसाइडर प्रकाशक भल्ला, पद्मश्री डॉ. सुधीर पारिख, न्यूज इंडिया टाइम्स के प्रकाशक और एसेंशमैन उपेंद्र चिवुकुला ने जूम कांफ्रेंस के जरिए धर्मेद्र को पुरस्कार प्रदान किया। सीनेटर डोहर्टी ने घोषणा की कि इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से सभी 40 सीनेटरों और महासभा के 80 सदस्यों ने पारित किया।
बता दें कि धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से की थी। इस फिल्म के बाद धर्मेंद्र ने हकीकत, आई मिलन की बेला, बाजी, मेरा गांव मेरा देश, लोफर, जुगनू, प्रतिज्ञा, शोले, ड्रीम गर्ल और चाचा भतीजा सहित बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में अभिनय किया और दर्शकों केो दिलों को जीता है। धर्मेंद्र फिलहाल फिल्मी दुनिया से दूर अपने फार्महाउस पर खास समय बिताते रहते हैं। वह अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए जुड़े भी रहते हैं। अपने बेटे सन्नी देओल और बॉबी देओल के साथ धर्मेंद्र अक्सर रियलिटी शो में भी नजर आते हैं।