Breaking NewsBusinessFoodsTop NewsWorldउत्तर प्रदेशक्राइमदेशरोजगारवायरलविदेशव्यापारसोशल मीडिया
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में IFFCO प्लांट में गैस रिसाव, दो अधिकारियों की मौत और 15 की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के फूलपुर इफको प्लांट में मंगलवार देर रात अमोनिया गैस के रिसाव से 2 अधिकारियों की मौत हो गई है। मरने वाले अधिकारियों के नाम असिस्टेंट मैनेजर बीपी सिंह और डेप्युटी मैनेजर अभिनंदन बताए गए हैं। अमोनिया गैस के रिसाव की चपेट में आने से इफको में तैनात 15 कर्मचारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Two persons have died in a gas leakage at IFFCO (Indian Farmers Fertiliser Cooperative Limited) plant in Phoolpur. A plant unit has been closed. The gas leakage has stopped now: Prayagraj DM Bhanu Chandra Goswami
— ANI UP (@ANINewsUP) December 23, 2020
बताया जा रहा है कि जिस वक्त इफको के इस प्लांट में गैस रिसाव का बड़ा हादसा हुआ उस समय 100 कर्मचारी काम कर रहे थे। अचानक हुए गैस रिसाव के बाद कंपनी में अफरा-तफरी मच गई। अमोनिया गैस की चपेट में आकर कई कर्मचारी वहीं गिर गए। आनन-फानन में मेडिकल टीम ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। मौके पर पहुंचे एक्सपर्ट ने स्थिति को नियंत्रण में किया। अमोनिया गैस की चपेट में आने से बीमार हुए धर्मवीर सिंह, लालजी, हरिश्चंद्र, अजीत कुशवाहा, अजीत, राकेश कुमार, शिव, काशी, बलवान, अजय यादव, सीएस यादव, आरआर विश्कर्मा, राकेश समेत कई कर्मचारियों को इफको में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंगलवार देर रात अचानक हुई इफ्को प्लांट में गैस लीकेज की घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है। सीएम कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।
Chief Minister Yogi Adityanath expresses grief over the incident of gas leakage at IFFCO plant in Phoolpur; orders probe into the incident: CMO https://t.co/OFnIt4nN3C
— ANI UP (@ANINewsUP) December 23, 2020
प्रयागराज के जिलाधिकारी कार्यालय से 40 किलोमीटर दूर फूलपुर में इफको का प्लांट है। यह कंपनी एशिया की चुनिंदा कंपनियों में गिनी जाती है। मंगलवार देर रात कंपनी में काम चल रहा था, इसी दौरान अमोनिया गैस का रिसाव होना शुरू हुआ। कंपनी में नाइट शिफ्ट में तकरीबन 100 कर्मचारी और कई अधिकारी ड्यूटी पर थे। इफको और जिला प्रशासन के अधिकारी पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटे हुए हैं। इफको के पीआरओ विश्वजीत ने गैस लीक हादसे में दो अफसरों की मौत की पुष्टि की है। प्रयागराज के एसपी गंगापार धवल जायसवाल, सीओ रामसागर, एसडीएम युवराज सिंह और इफको के यूनिट हेड मोहम्मद मसूद समेत कई अफसर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं।