Breaking NewsBusinessTop Newsक्राइमदेशराजनीतिवायरलसोशल मीडियाहरियाणा
अंबाला में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की गाड़ी पर हमला, किसानों ने काफिले पर बरसाई लाठियां

केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान अब देशभर में नेताओं के खिलाफ भी प्रदर्शन करने लगे हैं। आंदोलन कर रहे किसानों का गुस्सा अब बढ़ने लगा है। जिससे आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, अंबाला में जब मुख्यमंत्री खट्टर का काफिला पहुंचा तो किसानों ने विरोध शुरू कर दिया। किसानों ने मुख्यमंत्री के काफिले पर अचानक हमला कर दिया और प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों पर डंडे बरसाएं और काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री जिस गाड़ी में थे, उस गाड़ी पर भी डंडे मारे गए, जिससे आनन-फानन में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को रोका।
बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अंबाला में नगर निगम चुनाव को लेकर बैठक करने पहुंचे थे। इस बैठक के बाद उन्हें भाजपा की मेयर पद की प्रत्याशी डॉ. वंदना शर्मा के समर्थन में जनसभा करनी थी। लेकिन, बैठक से निकलते ही किसानों ने उन्हें घेर लिया।