Breaking NewsBusinessGamesIPL 2020Top NewsTravelWorldक्राइमखेलछोटा पर्दादेशमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलविदेशव्यापारसिनेमासोशल मीडिया

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और अन्य 34 लोगों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना पर मुंबई में नाइट कर्फ्यू तोड़ने के मामले में मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में क्रिकेटर रैना को सिंगर गुरु रंधावा के साथ हिरासत में लिया गया, हालांकि बाद में बेल पर रिहा भी कर दिया गया।

 

जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने एक क्लब में रेड डाली थी, जिसमें करीब 34 लोग पार्टी कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुजैन खान, गुरु रंधावा, बादशाह भी इन 34 लोगों में शामिल थीं। इन सभी पर कोरोना वायरस नियम तोड़ने का आरोप लगा है। मुंबई पुलिस की यह रेड ड्रैगन फ्लाइ क्लब में पड़ी, जो कि मुंबई एयरपोर्ट के पास स्थित होटल मैरिएट में है। इस क्लब में हाई प्रोफाइल पार्टी चल रही थी, जिसमें रैना के अलावा बॉलीवुड के भी कुछ जाने-माने चेहरे शामिल थे। मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, अचानक पड़ी इस रेड के दौरान कई सितारे क्लब के पीछे के दरवाजे से भाग निकले। क्लब संचालक पर भी कार्रवाई करने की बात कही गई है। मुंबई पुलिस ने सभी पर धारा 188 और महामारी ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

34 वर्षीय क्रिकेटर सुरेश रैना की बात करें तो सोमवार को ही उत्तर प्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के लिए 26 सदस्यीय संभावितों की लिस्ट जारी की है, जिसमें रैना का नाम भी शामिल है। सुरेश रैना ने इसी साल 15 अगस्त को महेंद्र सिंह धोनी के इंटरनैशनल क्रिकेट से अलविदा कहने के कुछ देर बाद ही खुद भी इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। रैना इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की ओर से खेलने के लिए दुबई रवाना हुए थे, लेकिन आईपीएल के आगाज से पहले ही निजी कारणों से स्वदेश लौट आए थे।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close