Breaking NewsBusinessTop NewsTravelWorldगुजरातदेशवायरलव्यापारसोशल मीडिया
Reliance बना रही गुजरात के जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, मुकेश अंबानी के बेटे का है ड्रीम प्रोजेक्ट

पीएम मोदी के गृहराज्य गुजरात के जामनगर में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक चिड़ियाघर बनाने जा रही है। दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा चिड़ियाघर होगा। इसकी पुष्टि शनिवार को कंपनी के एक शीर्ष कार्यकारी ने की। बताया जा रहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। जो कि लगभग 280 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा। यह जामनगर के पास मोती खावड़ी में कंपनी की रिफाइनरी परियोजना के करीब है। कार्यकारी ने कहा कि चिड़ियाघर को अगले दो सालों में आम जनता के लिए खोल दिए जाने की उम्मीद है। दरअसल वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते इस प्रोजेक्ट में पहले ही देरी हो चुकी है।
अनंत अंबानी अपने पिता मुकेश अंबानी और माता नीता अंबानी के साथ (फाइल फोटो)
आरआईएल के डायरेक्टर (कॉर्पोरेट मामलों) परिमल नथवाणी ने बताया कि इस चिड़ियाघर को ‘ग्रीन्स जूलॉजिकल, रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन किंगडम’ Greens Zoological, Rescue and Rehabilitation Kingdom नाम दिया जाएगा। इसके लिए संबंधित केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों से सभी आवश्यक मंजूरी पहले ही ली जा चुकी है। बताया जा रहा है कि इस चिड़ियाघर में कई तरह के सेक्शन होंगे, जैसे- फॉरेस्ट ऑफ इंडिया, फ्रोग हाउस, इंसेक्ट लाइफ, ड्रैगन लैंड और वाइल्ड ट्रेल ऑफ गुजरात आदि। ये जानकारी सेंट्रल जू अथॉरिटी की वेबसाइट से मिली है। इसमें बार्किंग हिरण, दुर्लभ पतले बंदर, आलसी भालू, मछलियों का शिकार करने वाली बिल्लियां, कोमोडो ड्रैगन, भारतीय भेड़ियों और अन्य जानवरों की प्रजातियां होंगी। नए चिड़ियाघर में 12 शुतुरमुर्ग, 20 जिराफ, 18 अफ्रीकी नेवले, 10 मगरमच्छ की प्रजाति के जैसे दूसरे मगरमच्छ, 7 चीतें, अफ्रीकी हाथी और 9 ग्रेट इंडियन बस्टर्ड होंगे। इसी तरह फ्रोग हाउस में पानी और जमीन पर रहने वाले 200 जीव, अलग-अलग तरह की 300 मछलियां होंगी।
इस प्रोजेक्ट के अनुसार चिड़ियाघर में फॉरेस्ट ऑफ़ इंडिया, फ्रॉग हाउस, इंसेक्ट लाइफ, ड्रैगन लैंड, एक्सोटिक आइलैंड, वाइल्ड ट्रेल ऑफ गुजरात और एक्वाटिक किंगडम जैसे सेक्शन होंगे। इसका लेआउट केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की वेबसाइट पर शेयर किया गया है।