Breaking NewsBusinessLife StyleTop NewsTravelWorldउत्तर प्रदेशऑटोदेशनई दिल्लीपंजाबमहाराष्ट्रराजनीतिराजस्थानवायरलविदेशव्यापारसोशल मीडियाहरियाणा

किसान आंदोलन में पहुंचा 8 टायरों वाला 35 लाख रुपए का ट्रैक्टर, लोग लेने लगे ट्रैक्टर संग सेल्फी

केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में किसान आंदोलन कर रहे हैं। बड़ी संख्या में आंदोलनकारी एनएच-44 पर हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर इकट्ठा हो रखे हैं। इस आंदोलन में पंजाब से आए किसानों की जीवनशैली को लेकर सोशल मीडिया और मीडिया में आलोचनात्मक बयानबाजी देखने को मिल रही है। अचानक गुलिया खाप के प्रधान सुनील गुलिया टिकरी बॉर्डर के धरनास्थल किसान आंदोलन में 35 लाख रुपए का ट्रैक्टर लेकर पहुंच गए जिससे धरनास्थल पर सनसनी फैल गई।

बताया जा रहा है कि गुलिया खाप के प्रधान ने यह 35 लाख रुपए का टैक्टर विशेष तौर पर बनवाया है। इस ट्रैक्टर के आकर्षक डिजाइन ने हर किसी को अपना प्रशंसक बना लिया है। ट्रैक्टर में आगे और पीछे 4-4 टायर‌ लगे हुए हैं।

ट्रैक्टर के ड्राइवर की सीट के लिए पंखा भी लगा हुआ है। साथ ही ट्रैक्टर के पीछे लग्जरी ट्रॉली लगवाई है, ट्रॉली में 8 लग्जरी सीटें लगी हैं। इसके अलावा ट्रैक्टर पर 25,000 रुपए की कीमत की एक तलवार भी लगी हुई है। ट्रैक्टर पर लगा ‘जगुआर लोगो’ 35,000 रुपए का है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close