Breaking NewsTop NewsWorldउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़छोटा पर्दाजम्मू-कश्मीरदेशपंजाबबिहारमध्य प्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्रराजस्थानरोजगारवायरलविदेशसमय विशेषसिनेमासोशल मीडियाहरियाणाहिमाचल प्रदेश
तेलंगाना में हीरो सोनू सूद के नाम से फैंस ने बनाया मंदिर, लोगों ने लगाए ‘बॉलीवुड के मसीहा’ के जयकारे

कोरोनाकाल में देशव्यापी लॉकडाउन के चलते दर-दर भटक रहे प्रवासी मजदूरों की आर्थिक सहायता करने वाले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की दरियादिली से हर कोई परिचित है। अब ‘बॉलीवुड के मसीहा’ के टाइटल से विख्यात हुए सोनू सूद के सम्मान में तेलंगाना में एक मंदिर का निर्माण किया गया है। मंदिर सिद्दीपेट के डब्बा टांडा गांव में बनाया गया। जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों को इस मंदिर में सोनू सूद की ‘आरती’ करते देखा गया। उन्होंने मंदिर में ‘जय हो सोनू सूद’ के जयकारे भी लगाए। विदित हो कि इस मंदिर का निर्माण लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद द्वारा जरुरतमंद लोगों की मदद करने के बाद किया गया।
सोनू सूद के इस मंदिर समिति के सदस्य रमेश कुमार ने बताया कि सोनू सूद ने देश के सभी 28 राज्यों में लोगों की मदद की। इसी कारण हमारे गांव की तरफ से हमने उनका मंदिर बनाने का निर्णय लिया और भगवान की तरफ से सोनू सूद के लिए प्रार्थना का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि सोनू सूद और उनकी टीम ने प्रवासी मजदूरों के लिए टोल फ्री नंबर और वॉट्सऐप नंबर जारी किए थे। एक्टर सोनू ने मजदूरों के लिए बस, ट्रेन और चार्टर्ड फ्लाइट का इंतजाम भी कराया था। साथ ही फंसे हुए लोगों के खाने-पीने का इंतजाम भी किया था।
ग्रामीणों ने कहा कि अपने कष्ट सहकर दूसरों की मदद करने वाले हीरो सोनू सूद हमारे लिए साक्षात ईश्वर का रूप हैं। हालांकि बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की तरफ से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। फिलहाल सभी को इसी बात का इंतजार है कि अपने नाम से बने इस मंदिर और प्रतिमा को देखकर उनकी क्या टिप्पणी होगी।
बता दें कि फिलहाल देश में लॉकडाउन खत्म हो चुका है लेकिन उसके बाद भी वो लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। जरुरतमंद लोग ट्वीट करते हैं और सोनू सूद की टीम उनकी मदद करने में जुट जाती है। सोनू सूद अब तक कई गरीब छात्रों की फीस भर चुके हैं और कई लोगों को दवाई, विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री और बेरोजगारों को रोजगार दिलाने में भी मदद कर चुके हैं। इसको लेकर उनकी काफी सरहाना हो रही है।
प्रवासी मजदूरों की मदद करने वाले सोनू सूद को ‘एडीजी स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवार्ड’ से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें ये सम्मान सुंयक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम(यूएनडीपी) ने दिया है। इसके अलावा सोनू सूद को election commission ने पंजाब राज्य का ‘आइकॉन’ नियुक्त किया है।