
कोरोनाकाल से पहले तक अभिभावक और शिक्षक बच्चों को मोबाइल फोन, इंटरनेट से दूरी बनाए रखने के तरीकों और परिणामों पर चर्चा करते थे किंतु अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर स्कूली शिक्षा को लेकर एक नया माहौल देखने को मिल रहा है। कुछ अभिभावक अपने बच्चों को इंटरनेट का भरपूर इस्तेमाल करने की आजादी के साथ सहयोग भी कर रहे हैं। जिसके कुछ बच्चे कम उम्र में ही बड़े मुकाम हासिल कर रहे हैं। फोर्ब्स की लिस्ट में इस साल यू-ट्यूब से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले लोगों में मात्र 9 साल के रेयान का नाम सबसे ऊपर है। रेयान ने इस साल यू-ट्यूब से 30 मिलियन डॉयर यानी करीब 220 करोड़ रुपए की कमाई की है।
9 वर्षीय यूट्यूबर रेयान काजी पिछले कई सालों से करोड़ों रुपया कमा रहे हैं। बताया जा रहा है कि रेयान मात्र 3 साल की उम्र से यूट्यूब पर अपने वीडियो शेयर कर रहा है और उसके वीडियो यूट्यूब पर इतने हिट हैं कि इनके व्यूज, लाइक्स वाकई हैरान कर देने वाले हैं। यूट्यूबर रेयान अमेरिका के टैक्सास में रहता है और उसने 2015 में सबसे पहला वीडियो अपलोड किया था। रेयान अब स्टोर बिजनेस से भी कमाई कर रहा है। उसने वॉलमार्ट से भी एक डील साइन की थी, जिससे वो अब अपने प्रोडक्ट भी बेचेंगे। एनालिटिकल वेबसाइट सोशल ब्लेड के अनुसार, रेयान के अधिकतर वीडियो के एक बिलियन से ज्यादा व्यूज आते हैं।
कम उम्र में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले रेयान के यूट्यूब चैनल का नाम ‘रेयान की दुनिया’ (Ryan’s World) है। इस पर रेयान ने 1875 वीडियो अपलोड किए हैं, जिन्हें काफी पसंद किया गया है। Ryan’s World चैनल के करीब 3 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। उनके वीडियो को भी करोड़ों में ही व्यूज मिलते हैं, जिस वजह से मोटी कमाई हो रही है।
गौरतलब है रेयान अपने यूट्यूब चैनल पर खिलौनों का रिव्यू करते हुए वीडियो पोस्ट करते हैं। रेयान खिलौने की अनबॉक्सिंग और उसे खेलते हुए वीडियो बनाकर उसे यूट्यूब पर अपलोड करता है। रेयान का नाम पिछले 3-4 साल से फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल हो रहा है। रेयान ने इस साल अपने यूट्यूब चैनल से लगभग 30 मिलियन डॉलर यानी 220 करोड़ रुपए की कमाई की है। फोर्ब्स के अनुसार, साल 2019 और 2018 में भी रेयान वीडियो प्लेटफॉर्म से कमाने वाले लोगों की सूची में टॉप पर थे। साल 2019 में रेयान ने 26 मिलियन डॉलर और 2018 में उन्होंने यूट्यूब चैनल से 22 मिलियन डॉलर कमाए थे।
✍️ रिपोर्ट: दिनेश दिनकर