Breaking NewsTop Newsदेशनई दिल्लीपश्चिम बंगाल चुनावराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

प्रशांत किशोर का दावा- पश्चिम बंगाल में दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर पाएगी बीजेपी, भाजपा हुई हमलावर

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव-2021 के लिए सत्ताधारी पार्टी टीएमसी और विपक्षी पार्टी बीजेपी जोर-शोर से चुनाव जीतने की तैयारियों में लगी हुई हैं। प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को दहाई का आंकड़ा पार करने में ही संघर्ष करना पड़ेगा। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के सहयोगी के रूप में काम कर रहे प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा, ‘मीडिया ने बीजेपी को लेकर जरूरत से ज्यादा ही प्रचार प्रसार किया हुआ है। लेकिन वास्तविकता यह है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को दहाई के आंकड़ा पार करने में ही संघर्ष करना पड़ेगा।’

प्रशांत किशोर ने चुनाव परिणाम से पहले ही अपने शब्दों पर विश्वास जताते हुए अपने ट्वीट को सेव करने की अपील करते हुए कहा कि अगर बीजेपी का प्रदर्शन इससे बेहतर रहता है तो वह इस जगह को छोड़ देंगे। उल्लेखनीय है कि टीएमसी के कई कद्दावर नेताओं के पार्टी छोड़ने को लेकर सीएम ममता बनर्जी ऐक्शन मोड में आ गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ममता बनर्जी ने प्रशांत किशोर से नाराजगी भी जाहिर की है।

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के ट्वीट पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘पश्चिम बंगाल में बीजेपी की जो सुनामी चल रही हैं, सरकार बनने के बाद इस देश को एक चुनाव रणनीतिकार खोना पड़ेगा।’

 

रविवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने ममता सरकार पर करारा वार करते हुए कहा कि जो बंगाल देश का सबसे अमीर और अग्रणी राज्य होता था वह आज हर क्षेत्र में पीछे चला गया है। ममता के राज में बंगाल राजनीतिक हिंसा और भ्रष्टाचार में नंबर वन हो गया है। उन्होंने कहा कि बंगाल में परिवर्तन निश्चित है और भाजपा की सरकार बनने पर बंगाल का ही धरती पुत्र यहां का अगला मुख्यमंत्री बनेगा। बीरभूम के बोलपुर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि बंगाल के लोग अब राजनीतिक हिंसा, भ्रष्टाचार, बांग्लादेशी घुसपैठियों, रंगदारी से मुक्ति चाहते हैं। जनता ने परिवर्तन का मन भी बना लिया है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर टीएमसी नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रशांत किशोर के साथ करार किया है। प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी के साथ मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर काम कर रहे हैं। वहीं बताया जा रहा है कि टीएमसी के कई पुराने नेताओं को प्रशांत किशोर के तौर तरीके रास नहीं आ रहे हैं। कुछ बागी नेताओं ने तो स्पष्ट रूप से प्रशांत और अभिषेक की दखलअंदाजी को ही पार्टी छोड़ने के कारणों में गिनाया है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close