Breaking NewsBusinessTechTop NewsWorldछोटा पर्दामनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलवीडियोव्यापारसिनेमासोशल मीडिया

ओटीटी फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में पाताल लोक को मिला ‘Best series’ का अवॉर्ड, जयदीप अहलावत को मिला ‘Best Actor Award’

कोरोनाकाल में घोषित लॉकडाउन में वैब सीरीज की लगातार रीलिज हो रही सीरिज ने दर्शकों को अपना दीवाना बनाए रखा है। इस दीवानेपन को समझते हुए ओटीटी ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की घोषणा की है। पहले फिल्मफेयर ओटीटी पुरस्कारों में वेबसीरीज ‘पाताल लोक’ को ‘Best series’ का अवॉर्ड मिला है। बता दें कि इस सीरीज के लिए जयदीप अहलावत ने Best Actor का पुरस्कार जीता। Best Director और Best Screenplay का पुरस्कार भी वेबसीरीज ‘पाताल लोक’ को ही मिला। Best comedy series का पुरस्कार ‘पंचायत’ को और Best Actor Female का पुरस्कार सुष्मिता सेन को वेब सीरीज ‘आर्या’ के लिए मिला। पुरस्कारों में विदेशी ओटीटी डिज़्नी प्लस हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो का पूरा दबदबा दिखा। टाइम्स समूह के अपने ओटीटी एमएक्स प्लेयर को भी सिर्फ एक ही पुरस्कार नसीब हुआ।

सुष्मिता सेन को Best Actor Drama series (Female) अवॉर्ड मिला है। बता दें कि सुष्मिता ने इसी साल सीरीज आर्या के जरिए लंबे समय बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी की है।

🎤 ओटीटी फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के विजेताओं की सूची:
• बेस्ट ऑरिजनल साउडट्रैक, सीरीज
स्पेशल ऑप्स

• बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक, सीरीज
आलोकनंदा दासगुप्ता (सेक्रेड गेम्स सीजन 2 )

• बेस्ट डायलॉग
सुमित अरोड़ा, सुमन कुमार, राज निदिमोरू, कृष्णा डीके ( द फैमिली मैन)

• बेस्ट कॉस्ट्यूम, सीरीज
आय्शा खन्ना ( द फॉरगेटन आर्मी: आजादी के लिए)

• बेस्ट सिनेमेटोग्राफर सीरीज
सिल्वेस्टर फोनसेका, स्वप्निल सोनवणे (सेक्रेड गेम्स सीजन 2)

• बेस्ट अनस्क्रिप्टिड (नॉन फिक्शन) ऑरिजनल (सीरीज/ स्पेशल)
टाइम्स ऑफ म्यूजिक

• बेस्ट ऑरिजनल स्टोरी, सीरीज
सुदीप शर्मा, सागर हवेली, गुंजित चोपड़ा, हार्दिक मेहता (पाताल लोक)

• बेस्ट स्क्रीनप्ले सीरीज
सुदीप शर्मा, सागर हवेली, गुंजित चोपड़ा, हार्दिक मेहता (पाताल लोक)

• बेस्ट एडिटिंग सीरीज
प्रवीण कथिकुलोथ (स्पेशल ऑप्स)

• बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, सीरीज
रजनीश हेडाओ ( द फॉरगेटन आर्मी: आजादी के लिए)

• बेस्ट फिल्म, वेब ऑरिजनल
रात अकेली है

• बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल, वेब ऑरिजनल, फिल्म (फीमेल)
सीमा पाहवा (चिंटु का बर्थडे)

• बेस्ट कॉमेडी सीरीज
पंचायत

• बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल, ड्रामा सीरीज (फीमेल)
दिव्या दत्ता (स्पेशल ऑप्स)

• बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल, ड्रामा सीरीज (मेल)
अमित साध (ब्रीद)

• बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल, वेब ऑरिजनल फिल्म (मेल)
राहुल बोस (बुलबुल)

• क्रिटिक्स चॉइस बेस्ट एक्ट्रेस, कॉमेडी सीरीज
सुमुखी सुरेश (पुष्पावली)

• बेस्ट एक्टर, सपोर्टिंग रोल, कॉमेडी (मेल)
रघुबीर यादव (पंचायत)

• बेस्ट एक्टर, सपोर्टिंग रोल, कॉमेडी (फीमेल)
नीना गुप्ता (पंचायत)

• बेस्ट एक्टर, कॉमेडी (फीमेल)
मिथिला पालकर (लिटिल थिंग्स सीजन 3)

• बेस्ट एक्टर, कॉमेडी (मेल)
जितेंद्र कुमार (पंचायत)

• क्रिटिक्स चॉइस बेस्ट डायरेक्टर, सीरीज
राज डीके और कृष्णा (द फैमिली मेन)

• क्रिटिक्स चॉइस बेस्ट सीरीज
द फैमिली मेन

• बेस्ट एक्टर, वेब ऑरिजनल फिल्म (फीमेल)
तृप्ति डिमरी

• बेस्ट एक्टर, वेब ऑरिजनल फिल्म (मेल)
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (रात अकेली है)

• क्रिटिक्स चॉइस बेस्ट एक्टर, ड्रामा सीरीज (फीमेल)
प्रियामनी ( द फीमेल मैन)

• क्रिटिक्स चॉइस बेस्ट एक्टर, ड्रामा सीरीज (मेल)
मनोज बाजपेयी ( द फैमिली मैन)

• बेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज (फीमेल)
सुष्मिता सेन (आर्या)

• बेस्ट एक्टर, ड्रामा सीरीज (मेल)
जयदीप अहलावत (पाताल लोक)

• बेस्ट डायरेक्टर, सीरीज
अविनाश अरुण, प्रोसित रॉय (पाताल लोक)

• बेस्ट सीरीज
सुदीप शर्मा (पाताल लोक)

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close