Breaking NewsBusinessTop NewsWorldदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलव्यापारसोशल मीडिया
स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का बयान- भारत में जनवरी में मिल सकती है पहली कोरोना वैक्सीनेशन, कोविड-19 का बुरा दौर खत्म

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की वैक्सीन को लेकर विश्वभर में जोरों से काम चल रहा है। भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि भारतीयों को जनवरी 2021 में अपना पहला COVID-19 वैक्सीन शॉट मिल सकता है। भारत में कोविड-19 का सबसे बुरा दौर खत्म हो चुका है, चिंता करने की कोई बात नहीं, लेकिन लोगों को सुरक्षित रहने के लिए अभी भी कोरोना वायरस से जुड़ी सावधानियों का पालन करने की आवश्यकता है। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता वैक्सीन की सुरक्षा और उसकी इफेक्टिवनेस है। हम उस पर कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है, शायद जनवरी के किसी भी सप्ताह में, हम भारत के लोगों को पहला COVID वैक्सीन शॉट देने की स्थिति में हो सकते हैं। हमारे वैज्ञानिक कोरोना वैक्सीन को लेकर बहुत गहराई और गंभीरता से आंकड़ों का अध्ययन कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले, कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम के नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप के प्रमुख डॉ. वीके पॉल ने कहा था कि भारत सरकार की अगस्त 2021 तक कम से कम 30 करोड़ लोगों को टीका लगाने की प्लानिंग है। उन्होंने आगे कहा था कि केंद्र सरकार लोकल लोगों के साथ मिलकर काम करेगा। इंटरनेशनल कंपनियों से पर्याप्त कोरोनोवायरस वैक्सीन की खरीदारी भी की जाएगी। भारत ने अब तक एक करोड़ से ज्यादा COVID-19 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की है और देश में अब तक 1.5 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से मर चुके हैं।
प्रतीकात्मक तस्वीर
उल्लेखनीय है कि कोरोना वैक्सीन बनाने वाली भारतीय कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute of India) का कहना है कि भारत में कोरोना वैक्सीन लोगों तक अगले साल जनवरी से पहुंचनी शुरू हो जाएगी। इतना ही नहीं, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला का तो यहां तक दावा है कि अक्टूबर तक देश में सभी जरूरतमंद लोगों को वैक्सीन की खुराक मिल जाएगी। कंपनी का कहना है कि जनवरी में 10 करोड़ डोज उपलब्ध होंगे। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जो वैक्सीन बना रही है, उसकी कीमत कितनी होगी फिलहाल इस पर कुछ स्पष्ट नहीं है। कंपनी के सीईओ पूनावाला का यह भी कहना है कि सरकार जुलाई 2021 तक करीब 40 करोड़ डोज की खरीदारी कर सकती है।