Breaking NewsBusinessTop Newsछोटा पर्दादेशनई दिल्लीमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलव्यापारसिनेमासोशल मीडियाहरियाणा

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट बिग बॉस में करेगी धमाकेदार एंट्री

हरियाणा में टिक टॉक स्टार रही बीजेपी नेता सोनाली फोगाट बिग बॉस में धमाकेदार एंट्री करने वाली है। ‘बिग बॉस 14’ के मेकर्स शो को दिलचस्प बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, सोनाली फोगाट के अलावा कुछ और लोग भी घर में वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री करेंगे। हालांकि अभी बाकी नामों का खुलासा नहीं हुआ है। सोनाली फोगाट घर में वीकेंड का वार के बाद कदम रखेंगी।

गौरतलब है कि बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट बीते दिनों उस वक्त चर्चा में आ गईं थी जब उनका एक वीडियो में सोनाली फोगाट हिसार मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह को चप्पल से पीटती दिख रही थीं। इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था और सोनाली फोगाट के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था।

 

हरियाणा के गत विधानसभा चुनाव में सोनाली फोगाट ने आदमपुर सीट पर भाजपा की टिकट पर कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई के मुकाबले चुनाव लड़ा, लेकिन 30 हजार से ज्यादा वोट से हार गई थीं। फिलहाल वह हिसार बीजेपी महिला मोर्चा की वाईस प्रेसिडेंट हैं। सोनाली फोगाट राजनीति के साथ साथ एक्टिंग में सक्रिय हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close