Breaking NewsTop Newsदेशनई दिल्लीमध्य प्रदेशराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर की अचानक बिगड़ी तबियत, एम्स में भर्ती

कोरोनाकाल में स्वास्थ्य को लेकर हर कोई शख्स चिंतित नजर आ रहा है। बहुत से नेताओं के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर से राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है। अब मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की तबीयत बीती रात अचानक बिगड़ गई, सांस लेने में परेशानी के साथ ही कोरोना संक्रमण से मिलते जुलते लक्षण मिलने पर सनसनी फैल गई। जिसके तुरंत बाद उन्हें दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती किया गया है, बता दें कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
जानकारी के मुताबिक बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को अभी एम्स के प्राइवेट वार्ड में रखा गया है। वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी रख रही है।