Breaking NewsTop Newsदेशनई दिल्लीराजनीतिराजस्थानवायरलसोशल मीडिया

हनुमान बेनीवाल ने तीन संसदीय समितियों से दिया इस्तीफा, NDA से गठबंधन तोड़ने की आशंका को लेकर राजस्थान में हड़कंप

आरएलपी प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने सभी संसदीय समितियों से भी इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि बेनीवाल ने उद्योग समिति, पेट्रोलियम समिति और याचिका समिति से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आज ही लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को इस्तीफा भेजने की बात कही है। फिलहाल हनुमान बेनीवाल के भाजपा से गठबंधन तोड़ने पर संशय बना हुआ है। किंतु सांसद बेनीवाल के अचानक इन‌ इस्तीफों से राजस्थान की राजनीति में हड़कंप मच गया है।

नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने NDA गठबंधन से अलग होने का फिलहाल ऐलान नहीं किया है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि सांसद बेनीवाल 26 दिसम्बर को लाखों किसानों की मौजूदगी में NDA छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं। दरअसल आरएलपी प्रमुख बेनीवाल ने एक बार फिर कहा कि अगर उस दिन मैं सदन में होता तो इन कृषि बिलों को वहीं फाड़ कर फेंक देता।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close